दक्षिणअफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क की चौंकाने वाली घटना

0
1004

हाथी व शेर की दुश्मनी के चर्चे हमेशा से होते रहे हैं। उनके बीच की जंगलों में होने वाली लड़ाई आपने अक्सर ही देखी होगी, लेकिन हम आपको एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जो जानवरों की दुनिया की एक अलग तस्वीर पेश करता है। जिसमें एक हाथी शेर के बच्चे को सवारी करा रहा है। यह आश्चर्य में डालने वाला है, लेकिन है बिल्कुल सत्य। इस सत्य घटना को देखकर सब हैरान है। इस घटना के माध्यम से प्रकृति भी संदेश दे रही है कि कैसे जानवरों के संसार में संवेदनाएं जिन्दा है, जबकि मनुष्य जो स्वयं बुद्धिमान प्राणी मानता है, उसकी संवेदनाएं समाप्त होती जा रही है। यह मनुष्य को संवेदनाएं जिंदा रखने का संदेश दे रही है प्रकृति की यह घटना। एक शेरनी अपने बच्चे को ले जा रही थी और एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अच्छी तस्वीर के चक्कर में उनका पीछा कर रहा था। कड़ी धूप में चलते-चलते शेरनी थक रही थी।

अचानक एक हाथी नज़र आया। मामला भांप कर उसने शेरनी की मदद करनी चाही। हाथी ने जैसे ही अपनी सूंड़ नीचे झुका कर पालना सा बनाया, शेरनी का बच्चा लपक कर उस पर जा बैठा। तीनों आराम से आगे बढ़ चले।

Advertisment

(यह दक्षिणअफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क की घटना है)

मूक पशु अक्सर मनुष्य को जीवन का एक बड़ा संदेश दे जाते हैं।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here