विश्व में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 1.08 करोड़ से अधिक

0
508

जिनेवा/नयी दिल्ली । विश्व में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 1.08 करोड़ से अधिक हो गई तथा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5.20 लाख के पार हो गयी है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 20,903 नये मामले सामने आये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,25,544 हो गई है। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक हो गयी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,836,500 हो गयी है जबकि 520,781 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोविड-19 के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है। अमेरिका में कोरोना से अब तक 27,39,092 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 128,742 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 14,96,858 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 61,884 लोगों की मौत हो चुकी है।चीन में अब तक 84,830 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,641 लोगों की मृत्यु हुई है।

Advertisment

रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 660,231 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9668 लोगों ने जान गंवाई है। पेरु में लगातार हालात खराब होते जा रहे है वह इस सूची में पांचे नम्बर पर पहुंच गया है वहां संक्रमितों की संख्या 292004 हो गई तथा 10045 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 2,85,268 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,080 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

संक्रमण के मामले में चिली विश्व में सातवें स्थान पर हैं। यहां अब तक कोरोना वायरस से 2,84,541 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 5920 है।

आठवें स्थान पर स्पेन में अब तक 250,103 लोग संक्रमित हुए है जबकि 28,368 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक कोविड-19 से 2,40,961 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,818 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना संक्रमण के मामले में मेक्सिको ईरान से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 238,511 पहुंच गई है और अब तक इस वायरस से 29,189 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 232,863 हो गई है और 11,106 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक हो गयी है। यहां अब तक 2,17809 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4473 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश फ्रांस में कोरोना वायरस के कारण स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 203,640 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 29,878 लाेगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 202,284 हो गयी है और 5167 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में 197608 संक्रमित है और 1752 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में 196,370 लोग संक्रमित हुए हैं ।
कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9761, कनाडा में 8700, नीदरलैंड में 6132, स्वीडन में 5411, इक्वाडोर में 4639, स्विट्जरलैंड में 1965, आयरलैंड में 1738 और पुर्तगाल में 1587 लोगों की मौत हुई है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here