बांग्लादेश में रोहिंग्या मुसलमान बने मुसीबत

0
491
नई दिल्ली। म्यांमार से भागकर बांग्लादेश आए रोहिंग्या मुसलमान अब शेख हसीना की सरकार के लिए मुसीबत बन गए हैं। 5 जुलाई को रात को  बाॅर्डर गार्ड ऑफ़ बांग्लादेश ने ड्रग्स तस्कर दो रोहिंग्या मुसलमानों को एक एनकांउटर में मार गिराया। इन्हें लेकर इस साल 50 से अधिक रोहिंग्या मुसलमान एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं । इन पर चोरी, डकैटी, नशे का कारोबार और हत्या जैसे जघन्य अपराधों में संलग्न होने का आरोप था। इसके पहले इसी साल मार्च में भी काॅक्स बाजार में बांग्लादेश पुलिस और रोहिंग्या डकैतों के बीच शूट आउट हुआ था। जिसमें सात रोहिंग्या डकैत मारे गए थे।
मारे जाने वालों में डाकुओं का सरदार खूंखार जाकिर भी शामिल था। इस ऑपरेशन में बांग्लादेश ने रैपिड एक्शन बटालियन को लगाया था। हालांकि बांग्लादेश की सरकार एवं अंतरराष्ट्रीय एजेंसियाँ सभी रोहिंग्या शरणार्थियों को मुफ्त राशन, चिकित्सा सुविधा और रहने की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं, लेकिन कुछ रोहिंग्या को इससे संतोष नहीं है और वे गंभीर अपराधों में लिप्त हैं।
बांग्लादेश के एक बड़े अखबार के अनुसार जिन 50 रोहिंग्या अपराधियों के इस साल एनकाउंटर किए गए, उनसे 26 खूंखार डकैत थे। ये सब बांग्लादेश की सीमा पर बसे काॅक्स बाजार के आस पास मारे गए। रोहिंग्या शरणार्थी इसी काॅक्स बाजार के पास कैंपों में रहते हैं। ये सभी मूल रूप से म्यांमार के रहने वाले हैं लेकिन वहां इनके खिलाफ सैन्य कार्रवाई किए जाने के बाद ये भागकर 2016- 17 में बांग्लादेश में आ गए । बांग्लादेश सरकार के अनुसार एक लाख 10 हजार रोहिंग्या शरणार्थी उनके देश में शरण लिए हुए हैं।
5 जुलाई को बांग्लादेश के बाॅर्डर गार्ड को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशीली दवा की खेप लेकर पहुंच रहे हैं। गार्डों ने नाफ रिवर के पास इन तस्करों को दबोचने की कोशिश की, लेकिन वे वहां से भागने लगे। इस बीच गार्डों ने वहां से 50 हजार याबा टेबलेट, (म्यांमार और थाईलैंड में बनाई जाने वाली नशें की गोली ) चीनी पिस्टल और दो राउंड गोलियां बरामद की। बाद में सभी तस्करों को घेर कर गोली से घायल कर दिया। इन्हें नजदीक के अस्तपाल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में बाॅर्डर गार्ड के दो जवान भी धायल हुएं हैं।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here