उज्जैन उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी विकास दुबे को गुरुवार आखिरकर उज्जैन जिले से गिरफ्तार कर लिया गया। हालाकि इस बावत आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है । विकास दुबे को सुबह यहां महाकाल थाना क्षेत्र परिसर से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह कथित तौर पर महाकाल मंदिर में दर्शनों के लिए जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस के जवान उसे वाहन में बिठा रहे थे, तब वह भीड़ की तरफ मुखातिब होते हुए जोर से कह रहा है ”मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला। इस घटना की वीडियो तत्काल वायरल हो गया। इस बीच विकास के कुछ साथियों के भी हिरासत में लेने की सूचना आयी थी, लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इधर कुख्यात बांछित अपराधी विकास दुबे के मध्यप्रदेश की सीमा में घुसने की संभावना के मद्देनजर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी थी।
मध्यप्रदेश पुलिस के एडीजी राजबाबू ने आज यहां बताया था कि विकास दुबे यदि मध्यप्रदेश में आया तो उसकी खैर नहीं। मध्यप्रदेश पुलिस उत्तर प्रदेश के जिलों से लगी अपनी सीमा पर विशेष चौकसी कर रही है और चंबल के बीहडों में भी सर्चिंग पार्टियां उतारी गई है। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी लगी थी कि यूपी का मोस्ट वांटेंड ढाई लाख का इनामी मध्यप्रदेश में घुसने की फिराक में है तो उन्होंने समूचे ग्वालियर चंबल संभाग की पुलिस को सतर्क किया हुआ था।
उन्होंने कहा कि इसके लिये मप्र पुलिस व एसटीएफ के जवान भी लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें यूपी एडीजी कानून व्यवस्था और एडीजी कानपुर ने बताया था कि विकास दुबे यूपी पुलिस की सख्ती से भागकर मध्यप्रदेश में शरण ले सकता है।
श्री सिंह ने बताया कि हमने चंबल के बीहडों से लगे सभी थानों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा था। इसके अलावा चंबल के किनारे बसे गांवों और इलाकों में अलग से सर्चिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि कानपुर, औरैया, इटावा, आगरा की तरफ से आने वाले प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही थी।
विकास का शार्प शूटर इटावा में मारा गया
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सिविल लाइन क्षेत्र में गुरूवार को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के शार्प शूटर एवं 50 हजार रूपये के ईनामी प्रवीन उर्फ बबुआ दुबे को एक सशस्त्र मुठभेड़ में मार गिराया।
मारा गया बदमाश विकास के शार्प शूटर्स टीम का हिस्सा था जिसने पिछले गुरूवार को कानपुर में चौबेपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गयी पुलिस टीम पर गोलियां बरसायी थी। इस हमले में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि इटावा कानपुर हाईवे पर बकेवर इलाके के महेवा में आज तड़के तीन बजे के आसपास एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को लूटने के बाद में बदमाश मौका ए वारदात से भाग निकले। इसी सूचना के आधार पर पूरे जिले में बदमाशों की नाकाबंदी की गई । नाकेबंदी के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कार लूटने वाले बदमाश सिविल लाइन इलाके में कचौरा चौराहे के पास पहुंचे हुए हैं।
पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। आत्म रक्षार्थ बदमाशों को घेरने वाली पुलिस टीम की ओर से भी गोलियां चलाई गई । नतीजे के तौर पर एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दरम्यान बदमाश की मौत हो गई।
विकास का शरणदाता पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया
कानपुर । पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को विकास के साथी प्रभात मिश्रा को गिरफ्तार किया था। अदालत में पेश करने के बाद पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर ला रही थी। एसटीफ की टीम इस्कॉर्ट कर रही थी कि तभी पनकी क्षेत्र में कानपुर भौंती हाईवे पर वाहन का एक टायर पंक्चर हो गया।
उन्होने बताया कि पुलिसकर्मी पंचर टायर को बदल रहे थे कि इस बीच मौक़ा पाकर अभियुक्त प्रभात ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया गया और पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में प्रभात गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।