मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। विधानसभा के सामने शुक्रवार को मां बेटी द्वारा आत्मदाह के प्रयास में नया मोड़ आ गया है ।अमेठी के जामू कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी आलू साहू और सोफिया के बीच नाली को लेकर डेढ़ माह पहले विवाद हुआ था। दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई भी की थी।

लेकिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन के गेट नम्बर 3 के सामने आत्मदाह की कोशिश के मामले में पुलिस ने 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अमेठी में एमआईएम जिला अध्यक्ष कबीर खान, अमेठी के कांग्रेस नेता अनूप पटेल का नाम सामने आया है। इसके अलावा आसमा और सुल्तान नाम के दो और लोगों का नाम इस षड्यंत्र में आया है,पुलिस ने कबीर खान सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि इन चारों ने दोनों मां बेटी को आत्मदाह के लिए उकसाया था। पहले यह दोनों कांग्रेस कार्यालय गए थे, जहां अनूप पटेल से इनकी बात हुई थी। बताते चलें कि अमेठी जिले की एक महिला और उसकी बेटी ने शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री कार्यालय लोक भवन के गेट नंबर 3 के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी, दोनों को सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जिन्हें जनता के सहयोग से पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया था। 80-90 प्रतिशत जल चुकी मां (सोफिया)की हालत खराब हो गयी है। लेकिन बेटी(गुड़िया) की हालत में सुधार हो रहा है। महिलाओं का आरोप था कि वह एक महीने से पुलिस अधिकारियों के पास चक्कर लगा रही थी, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी, रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने 9 मई 2020 को अमेठी के रहने वाले अर्जुन और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। स्थानीय थाने से लेकर आईजी ऑफिस अयोध्या तक चक्कर काटती रहीं लेकिन कहीं उनकी सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद उन लोगों ने मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का फैसला किया।बताते हैं कि गेट पर खड़े विधानसभा सुरक्षा के जवानों ने भी इन्हें नहीं बचाया। स्थानीय थाना क्षेत्र हजरतगंज की भी पुलिस मौके पर नही दिखी। जबकि हाईसिक्योरिटी जॉन होने के नाते वहाँ लगातार पैट्रोलिंग होती है।फिर भी महज संयोग कहें या स्थानीय पुलिस की लापरवाही मौके पर कोई न पहुंच पाया।पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने लोकभवन के सामने हुई इस घटना में लापरवाही के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ महिला द्वारा खुद को आग लगाने में रोकने में नाकाम रहने पर यह कार्रवाई की गई है। इस संदर्भ में अमेठी के प्रभारी मंत्री मोहसिनरजा बताया कि उन्होंने इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अमेठी से पूछा तो उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच चल रही है। कुछ राजनैतिक लोग अपनी गंदी और नीच राजनीति के तहत एक षड्यंत्र के तहत मां बेटी को लोकभवन के सामने लाकर आग लगाने के लिये उकसाया। जल्द ही इसका पर्दाफाद हो जायेगा। पुलिस अपना काम कर रही है।