मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। बस्ती में पूर्व मंत्री एवं बसपा नेता राज किशोर सिंह व अन्य पर बिना अनुमति सभा करने के आरोप में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उसके साथ कार्यक्रम शामिल रहे पूर्व सांसद व बसपा गोरखपुर – बस्ती मण्डल के प्रभारी घनश्याम चन्द खरवार, पूर्व राज्य मंत्री बृजकिशोर “डिम्पल”, जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह “शानू” व अन्य बसपा कार्यकर्ताओ पर भी हुआ मुकदमा दर्ज हुआ है। इन सभी पर बिना अनुमति के सभा करने तथा धारा 144 और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
चंगेरवा गांव निवासी राजकिशोर सिंह बस्ती सदर तहसील के निवासी हैं।2007 में हर्रैया से जाकर चुनाव लड़े और विधायक हो गये। इस संदर्भ में राजकिशोर सिंह ने कहा कि हमने कोई कानून नहीं तोड़ा है। प्रेस कांफ्रेंस करने पर एफआईआर कराना तानाशाही है। जबकि ठीक इसी प्रकार का कार्यक्रम आगरा में भाजपा विधानमंडल के विधानसभा सदस्य योगेंद्र उपाध्य ने भी किया लेकिन उन पर कोई मामला नहीं पंजीकृत हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा में भाजपा का मुख्यसचेतक बनने के बाद आगरा लौटे विधायक योगेंद्र 30-40 गाड़ियों का काफिला लेकर शहर में दौड़ेते रहे। इस संदर्भ में जब दोका सामना ने एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी से पूछा कि भाजपा विधायक ने अपना काफिला निकलने की अनुमति ली थी। तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने कोई काफिला निकाला था। जहां तक अनुमति का प्रश्न है तो उन्होंने कोई अनुमति नहीं लिया था। बता दें कि लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन कर विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने जमकर स्वागत करवाया। सवागत में 40 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला शहर में घुमाया। समर्थक स्वागत की होड़ में सोशल डिस्टेंसिंग खूब अनदेखी किये। ज्ञात हो कि योगेंद्र उपाध्यक्ष विधानसभा में मुख्य सचेतक बने हैं। नयी जिम्मेदारी मिलने के बाद वह पहली बार अपने गृह नगर आगरा पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रत्येक शनिवार-रविवार को लॉक डाउन करने निर्णय लिया है। जिसकी आगरा में खूब धज्जियां उड़ाई गयी। विधायक ने बिना अनुमति काफिला निकाल कर स्वागत कराया। इस संदर्भ में जानकारी के लिए जब दोका सामना ने आगरा एसएसपी बब्लू कुमार के सीयूजी नम्बर पर फोन किया तो उनके पीआरओ ने मोबाइल उठाया। उन्होंने बताया कि किसी ने कोई शिकायत तो किया नहीं है। उनके विरुद्ध अभी तक कोई एफआईआर नहीं हुआ है।
जाह्नवी की 12 अगस्त को होगी रिलीज ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’