मॉस्को। रूस ने ऐसे समय में मिसाइल की डिलीवरी को रद्द किया है जब चीन पर रूस के अधिकारियों ने जासूसी का आरोप लगाया है। रूस ने चीन को तगड़ा झटका देते हुए जमीन से हवा में मार करने वाले एस-400 मिसाइल प्रणाली आपूर्ति को रद्द कर दिया है। रूस ने यह भी कहा है कि इन मिसाइलों की डील पर बाद में फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि यह वही मिसाइल सिस्टम है जिसकी डील को रूस और भारत के बीच वर्ष 2018 में मंजूरी मिली थी। उस समय रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन भारत दौरे पर आए थे।
चीनी अखबार सोहू के हवाले से रूसी न्यूज एजेंसी यूएवायर ने इस आशय की रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में कहा गया,“इस बार रूस ने एस-400 प्रणाली की आपूर्ति को रद्द कर दिया है।” अखबार ने लिखा है,“यह फैसला चीन के पक्ष में ही है। कोई भी हथियार लेना आसान नहीं होता है। इस प्रकार के हथियारों की आपूर्ति की प्रक्रिया काफी जटिल होती है। चीन को अगर प्रशिक्षण के लिए अपने जवान भेजने हैं तो रूस को भी तकनीकी मदद के लिए टीम भेजने की जरूरत है।”
वर्ष 2018 में चीन को रूस से एस-400 मिसाइल का पहला जत्था मिला था। एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल प्रणाली को अब तक का सबसे एडवांस्ड रूसी डिफेंस सिस्टम करार दिया जाता है। यह 400 किलोमीटर की दूरी से 30 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित टारगेट को भी ढेर कर सकता है।