श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन को लेकर यूपी में हाई अलर्ट! इस बार नेपाल सीमा बना नया सिरदर्द

0
475

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या स्थित श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान भगवान रामलला के मंदिर का भूमिपूजन को लेकर खुफिया एजेंसियों द्वारा आतंकी हमले की आशंका व्यक्त की गई है।

manoj shrivastav

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के इनपुट में 5 अगस्त से 15 अगस्त के बीच बड़े आतंकी हमले की सूचना मिली है। जिसके बाद यूपी पुलिस को सभी जिलों को अलर्ट किया गया। इसके अलावा अयोध्या के आस-पास के जिलों में यूपी पुलिस के डीजीपी हितेश अवस्थी ने आईजी रैंक के अधिकारियों नोडल अधिकारी के तौर पर तैनात कर सुरक्षा की कमान सौंप दिया है। सभी जिलों को महत्वपूर्ण स्थानों बस स्टेशन रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बरतने के दिए गए निर्देश। डीजीपी मुख्यालय ने आगरा, मथुरा, मेरठ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी और लखनऊ समेत दर्जनभर शहरों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। प्रदेश भर के सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के दिए गए निर्देश।

Advertisment

खुफिया सूत्रों के अनुसार आईएसआई के इशारे पर अफगान ट्रेंड फिदायीन हमले की साजिश रची गई है। अयोध्या से सटे जिलों में भी अलर्ट कर दिया गया है। अयोध्या के उत्तर बस्ती जिले में आईजी एके राय, पश्चिम की ओर से गोंडा में सुरक्षा की कमान एडीजी अशोक कुमार सिंह को दी गयी है। दक्षिण की ओर बाराबंकी मेंआईजी विजय भूषण,पूरब अम्बेडकरनगर आईजी पीयूष मोर्डिया, आईजी विजय प्रकाश को सुल्तानपुर, एडीजी आशुतोष पाण्डेय को अमेठी की कमान सौंपी गई है। भारत-नेपाल सीमा पर इस बार बहुत तैयारी के साथ रहना पड़ेगा। इसके पहले 30 ऑक्टोबर और 2 नवम्बर 1990 में जब सर्वाधिक कारसेवकों पर गोली चली थी, भारी संख्या में कारसेवक शहीद हुए थे या 6 दिसंबर 1992 में जब श्रीरामजन्मभूमि से कलंकित ढांचा ध्वस्त हुआ था तब भारत-नेपाल सीमा पर इतनी चौकसी नहीं की गयी थी। बदली परिस्थितियों में नेपाल की गतिविधियों को देखते हुये भारत विरोधी तत्वों को नेपाल में संरक्षण की गुंजाइश बढ़ गयी है। इस लिये नेपाल सीमा से सटे जिलों खतरा बढ़ गया है। बहराइच की कमान एडीजी राम कुमार को दी गयी है। सिद्धार्थनगर की कमान डीआईजी विशाल भारद्वाज और महराजगंज जिले की कमान डीआईजी पीटीसी उन्नाव को सौंपी गई है। चूंकि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में आतंकी हमले के इनपुट की बात कही गयी है इस लिये यूपी के उन 32 जिलों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है जिन जिलों को यूपी में आईएसआई की सक्रियता वाले जिले के रूप में चिन्हित किया गया है।

रॉफेल लाने वाले विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी बचपन से ही जहाज उड़ाने की बात करते थे-अनुराग

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here