मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। अयोध्या स्थित श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान भगवान रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है। श्रीराम जन्मभूमि पर बने अस्थायी मंदिर में आचार्य सतेंद्र दास के साथ चार अन्य पुजारी राम लला की सेवा करते हैं।
इन्हीं चार पुजारियों में से एक पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट आज दोपहर में पॉजिटिव आ गई है। उन्हें होम क्वारनटीन कर दिया गया है। इसके साथ ही 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं, जिन्हें क्वारनटीन किया गया है। भूमिपूजन से पहले अयोध्या में 200 लोगों का कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया था, इसमें पुलिसकर्मी और राम जन्मभूमि के कर्मचारी-पुजारी शामिल थे। एंटीजन टेस्ट में मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास कोरोना निगेटिव मिले, जबकि उनके एक सहयोगी पुजारी प्रदीप दास और 16 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए।
फिलहाल, आरटी पीसीआर टेस्ट कराने की तैयारी चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद आचार्य सतेंद्र दास ने दोका सामना को बताया कि मेरा रिपोर्ट निगेटिव आया है। भगवान श्रीराम की कृपा से सब ठीक है। मुझे अपने प्रभु पर विश्वास था कि रिपोर्ट निगेटिव आयेगा।5 अगस्त को श्रीरामजन्मभूमि स्थान पर बनने वाले भव्य मंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमिपूजन करेंगे। इस बीच श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के एक पुजारी व मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्रदास के सहयोगी प्रदीप दास व वहां की सुरक्षा में तैनात 16 कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आ गयी। इस खबर के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। पीएमओ से लेकर अयोध्या जिला प्रशासन तक सब हरकत में आ गये। आनन-फानन में सबके टेस्ट शुरू कर दिये गये।धार्मिक दृष्टि से सोचने वाला हर कोई यही सोच कर परेशान था कि जीवन भर भगवान की सेवा करने वाले इतने बड़े आयोजन से वंचित हो जायेंगे क्या? उधर प्रशानिक लोग एक पांव पर नाचने लगे थे कि प्रधानमंत्री के घोषित कार्यक्रम के बाद जन्मभूमि स्थान के एकB पुजारी की कोरोना की रिपोर्ट पॉजीटिव निकल गयी है।यदि कहीं यह और लोगों में निकल गया तो सुरक्षा की दृष्टि से भी बड़ा बदलाव करना पड़ता। किसी भी तरह की कोई अफवाह न फैले उसको लेकर जिलाधिकारी अनुजी झा और डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने एक वीडियो जारी कर संदेह दूर किया।