चेन्नई। कांग्रेस प्रवक्ता व अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने नयी शिक्षा नीति-2020 को लेकर ट्वीट किया कि नयी शिक्षा नीति-2020 का मैं स्वागत करती हूं। इसको लेकर मेरा रुख अपनी पार्टी से भिन्न है और इसके लिए मैं राहुल गांधी जी से माफी मांगती हूं। मैं एक सिर हिलाने वाले रोबोट अथवा कठपुतली की बजाय बोलना पसंद करूंगी। मैं एक नागरिक के तौर पर साहस के साथ अपने विचारों को प्रकट करने में विश्वास रखती हूं।
अभिनेत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि राजनीति केवल शोर मचाना ही नहीं होता, बल्कि साथ मिलकर काम करना ही इसका वास्तविक अर्थ है और भाजपा और प्रधानमंत्री को यह समझना चाहिए। विपक्षी दल होने के नाते हम नयी शिक्षा नीति की खामियों को देखेंगे और उन्हें उजागर करेंगे। भारत सरकार को चाहिए कि वह सभी को विश्वास में लेकर इन खामियों को दूर करने का काम करे। सुश्री खुशबू ने सोशल मीडिया पर उनके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि वह कांग्रेस में हैं और अपनी पार्टी में ही बनी रहेंगी।
कांग्रेस की तमिलनाडु प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के एस अलागिरी ने खुशबू सुंदर की आलोचना करते हुए कहा कि नयी शिक्षा नीति-2020 को लेकर पार्टी का रुख अभिनेत्री के इस रुख से पूरी तरह से अलग है।