सिंगापुर से लाया गया अमर सिंह का पार्थिव शरीर दिल्ली 

0
275

जन्म 27 जनवरी 1956 — मृत्यु 1 अगस्त 2020

नयी दिल्ली। राज्य सभा सांसद और भारतीय राजनीतिज्ञ अमर सिंह का सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। अमर सिंह का पार्थिव शरीर रविवार शाम सिंगापुर से दिल्ली लाया गया । उनका अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर बाद होगा।पिछले छह माह से सिंगापुर में उपचार चल रहा था, जहां शनिवार को उनका निधन हो गया। चौसठ वर्षीय अमर सिंह का गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था।
श्री सिंह का पार्थिव शरीर हवाई अड्डे से दिल्ली स्थित उनके घर छतरपुर लाया गया । राज्य सभा सांसद सुभाष चंद्रा उनके पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से घर तक एंबुलेंस में लेकर आए।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव ने दिवंगत नेता के घर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्री सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के बहुत करीबी थे।

Advertisment

संजीदा अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली तापसी पन्नू आज 33 वर्ष की हो गयीं, ‘सांड की आंख’ , सांड की आँख जैसी फिल्मों में काम किया

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here