बाबरी पक्षकार को निमंत्रण देने का विरोध, राष्ट्रीय मुस्लिम कारसेवक मंच ने कहा” बलिदानी कारसेवकों के खून से रंगे हैं जिनके हाथ” 

0
713

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। कुंवर मोहम्मद आजम खान राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम कारसेवक मंच ने 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में होने वाले श्रीरामजन्मभूमि स्थान पर बनने वाले मंदिर के भूमिपूजन में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबालअंसारी को निमंत्रण देना बलिदानी कारसेवकों का अपमान है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार के लोगों (इकबाल अंसारी) ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के गोद में बैठ कर राम मंदिर निर्माण को रोकने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया, जिन लोगो के कारण पूरे देश में दंगा फसाद हुआ और लाखो लोगो ने अपनी जान गंवा दी, आज उसी परिवार के सदस्य को भूमि पूजन के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। जिनके

manoj shrivastav

हाथ बलिदानी कारसेवकों के खून से रंगे हैं।जिन लोगों ने श्रीराम जन्मभूमि स्थान पर पुनः मंदिर बनाने के लिये लिए अपनी जान गंवा दी। ये उन बलिदानी परिवार वालों के साथ धोखा है, जिन्होंने दंगो में अपने परिवार को खो दिए थे।

Advertisment

अगर इस परिवार के लोग आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के हाथों की कठपुतली ना बनते तो आज लाखो लोगो की जान को बचाया जा सकता था।शांतिपूर्ण तरीके से सालों पहले राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका होता। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लोग इकबाल अंसारी को बुला कर राममंदिर आंदोलन के लिये बलिदानियों के परिवार वालों को क्या संदेश देना चाहते हैं?

जहां एक तरफ 5 अगस्त 2020 को इतिहास में स्वर्ण अच्छरों में दर्ज़ किया जाएगा तो दूसरी तरफ इसको भी लिखा जाएगा कि जिनके हाथ रामभक्तो के खून से रंगा था उनको भी पूजन में आमंत्रित किया गया था। ऐसा मैं इस लिए नहीं कह रहा हूं कि मुझको नहीं बुलाया गया बल्कि इतिहास में ये ना दर्ज हो कि उन लोगो को नहीं बुलाया गया जो अपनी जान की परवाह किये बेगैर अंतिम दिनों तक राममंदिर निर्माण की लड़ाई लड़ते रहे।

फैसला उन इतिहासकारों की कलम को करना होगा। मुझको भरोसा है सत्मेव जयते। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि स्थान पर होने वाले भूमिपूजन के कार्यक्रम में आयोजक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में बाबरी पक्ष और बलिदानी कारसेवक दोनों को एक तराजू पर तौल दिया है।ट्रस्ट ने बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी और 2 नवंबर 1990 के बलिदानी कारसेवकों के परिजनों को एक साथ निमंत्रित किया है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here