यूपी ने ड्राइविंग जुर्म:  लगाया बड़ा जुर्माना

0
355
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अपने एक वर्ष के कार्यकाल में क्या किया यह आप शायद न जान पाये हों। लेकिन अबकी उनके विभाग ने जो किया उससे आप अनभिज्ञ बन कर नहीं रह पायेंगे।
manoj shrivastav

आये दिन गलत ड्राविंग से हो रहे एक्सीडेंट पर लगाम लगाने के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों के प्रति जनता को जागरूक करने के लिये बड़ा कदम उठाया है। यदि आप उत्तर प्रदेश की सीमा में हैं तो ट्रैफिक नियम तोड़ने के पहले सर्तक हो जाइए।नहीं तो नया ट्रैफिक नया जुर्माना आपकी जेब हल्की कर देगी।

नया जुर्माने के साथ चालान करने की तैयारी पूरी हो गई है। परिवहन विभाग के एनआईसी ने ई चालान साफ्टवेयर में नये जुर्माने का ब्योरा दर्ज कर दिया है। इस संबंध में सभी आरटीओ चेकिंग दल को मैसेज भेजकर बता दिया गया है। ताकि नए जुर्माने की ई चालान की कार्रवाई कर सके।  परिवहन विभाग के आईटी सेल के एआरटीओ प्रभात पांडेय बताते है कि 31 जुलाई को शासनदेश जारी होने के बाद ई चालान व्यवस्था में बदलाव करने का काम पूरा हो गया है। इस संबंध में प्रदेश भर के चेकिंग दलों के ई टेबलेट में नए जुर्माने का ब्योरा दर्ज भी करा दिया गया है। चेकिंग दल अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ नए जुर्माने की दरों से ई चालान करके जुर्माना वसूलेंगे। जो इस प्रकार है।बगैर हेलमेट-1000, बगैर सीट बेल्ट-1000, बगैर बीमा- 1000, ड्राइविंग के साथ मोबाइल पर बात- करते पकड़े जाने पर1000, गलत नंबर प्लेट- 5000, बिना ड्राइविंग लाइसेंस-5000, तेज रफ्तार में वाहन चलाना-1000, बिना गाड़ी कागजात-5000 जुर्माना वसूलेंगे।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here