राम मंदिर का बहुत बड़ा श्रेय लालकृष्ण अडवाणी जी को जाता है: लता मंगेशकर, कहा-हर धड़कन हर सांस कह रही है जय श्रीराम

0
1124

मुंबई।बॉलीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा, “नमस्कार कई राजाओं का, कई पीढ़ियों का और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है।

कई सालों के वनवास के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है, शिलन्यास हो रहा है।

Advertisment

इसका बहुत बड़ा श्रेय लालकृष्ण अडवाणी जी को जाता है, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर रथ यात्रा करके पूरे भारत में जनजागृति की थी। बालासाहेब ठाकरेजी को भी इसका श्रेय जाता है।

सुश्री मगेशकर ने आगे लिखा, “ भले ही करोना की वजह से लाखों रामभक्त वहां पहुंच नहीं पाएंगे लेकिन उनके मन और ध्यान श्रीराम के चरणों में ही होंगे। मुझे खुशी है कि ये समारोह माननीय नरेंद्र भाई के कर कमलों से हो रहा है। आज मैं, मेरा परिवार और पूरा संसार बहुत खुश है और मानो आज हर धड़कन हर सांस कह रही है जय श्रीराम। ”

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here