विदेशी मोबाइल नंबरों से ऑडियो संदेश भेज कर रची मुसलमानों को भड़काने की साजिश
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। लगभग पांच सौ वर्षों से प्रतीक्षित अयोध्या में भगवान श्रीराम के जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य राममंदिर का निर्विवाद तरीके से समाधान होने के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई खिसिया गयी है। जिसके चलते वह भारत के उत्तर प्रदेश और दिल्ली में मुसलमानों को भड़काने वाली ऑडियो संदेश भेज कर 15 अगस्त को देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है।
5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में श्रीराम जन्मस्थान पर भूमिपूजन का हवाला देकर मुसलमानों को भड़काने वाले ऑडियो संदेश विभिन्न इंटरनेशनल मोबाइल नम्बरों से किये जा रहे हैं। दो दिन से लगातार आ रहे ऐसे जहरीले ऑडियो भेजने वाले मोबाइल नंबरों का राजधानी पुलिस ने ले संज्ञान लिया है। कल से ही कई पत्रकारों के मोबाइल पर आने वाला यह संदेश एक भाजपा विधायक के मोबाइल नंबर पर भी आया।जिन नम्बरोंं से संदेश गये उनमें +12704796342, +140 47773231, +12792016793, +19795536149, + 13617380257, +17243186898, +12792916793, +13252404811
और+15736218106 आदि विदेशी नंबरों से यह जहरीला संदेश आया है।
प्राप्त जानकारी केे अनुसार लखनऊ पुलिस की साइबर शाखा केे अलावा दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह, दंगा भड़काने और समाज विरोधी गतिविधियों के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।पत्रकारों और आम नागरिकों के फोन पर जहरीली और भड़काऊ रिकार्डेड फोन कॉल्स आना आज भी जारी है।बता देब कि ये सिलसिला कल शनिवार शुरु हुआ था। इसके बाद दिल्ली और लखनऊ में एफआईआर भी दर्ज की गयी थी। शनिवार को पुरुष के आवाज में आया ऑडियो संदेश यूसुफ नाम के व्यक्ति की आवाज में आयी थी तो रविवार को आयशा नाम की महिला की ओर से भेजा गया। इस ऑडियो में खालिस्तानी अलगाव वादियों की तरह मुसलमानों को भी अलग से उर्दूस्तान की मांग करने के लिये उकसाया गया है। ऐसे संदेशों से शनिवार को लखनऊ में तब हड़कंप मच गया था जब दोपहर एक बजे से तीन बजे के बीच पत्रकारों के पास जहीरी रिकार्डेड कॉल्स आना शुरू हुयीं। पता चला है कि विदेशी नंबरों वाले बल्क कॉल पैकेज से ऐसी जहरीली कॉल्स दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के पत्रकारों को भी आयी। जबकि दिल्ली और लखनऊ के आम लोगों के पास भी ये काल आने की खबरें आयीं हैं।स्वतंत्रता दिवस के पहले भड़काऊ संदेश वाले इस मामले को लेकर यूपी और दिल्ली की पुलिस चौकन्ना थी, लेकिन इस तरह के फोन आने का सिलसिला आज भी जारी है। फर्क इतना है कि कल का रिकार्डेड फोन पुरुष की आवाज़ मे था और आज जो ऐसे फोन आ रहे हैं वो महिला की आवाज़ मे हैं। देश के सौहार्द को चुनौती देने वाली इस तरह की फोन काल्स करने वाली देश की दुश्मन ताकतों को पकड़ना तो दूर पुलिस ऐसी खतरनाक कॉल्स को रोकने में भी कामयाब नहीं हो सकी है।ये कॉल अब सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से वायरल हो रही है। रिकार्डेड कॉल में राम मंदिर और देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ जहर उगला गया। राष्ट्रीय एकता, अखंडता को चुनौती दी गई। मुस्लिम समाज को भड़काने के प्रयास किये गये। स्वतंत्रता दिवस (पंद्रह अगस्त) से कुछ दिन पहले इतनी जहरीली साजिश को असरदार बनाने के लिए पत्रकारों का सहारा लिया गया। सबसे पहले इस साजिश की जानकारी से सुरक्षा एजेंसियों को अवगत कराने के लिए पत्रकारों ने सारी बात पब्लिक डोमेन (सोशल मीडिया) पर रखी। लखनऊ की हजरत गंज कोतवाली में सब की शिकायत पर तफ्तीश शुरु हो गयी। लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने एक मोबाइल नंबर 9454401508 जारी करते हुए कहा है कि यदि किसी के पास ऐसी कॉल आती है तो वो कॉल डिटेल इस नंबर पर भेज दे। लखनऊ पुलिस ने कल अपनी प्राथमिक पड़ताड़ में बताया था कि धमकी या भड़काऊ संदेश देने वाले फोन नंबर विदेशी लग रहे हैं।