मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।लगातार तीसरे दिन विदेशी नंबरों से देश विरोधी ऑडियो संदेश आना थमा नहीं है। सोमवार को भी राजधानी के पत्रकार और एक विधायक के पास ऑडियो आया। इस बार एक पुरुष की आवाज में खालिस्तान समर्थक संदेश भेजा गया। पूर्व के नंबरों से आने वाले संदेश ज्यादार पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों के पास आ रहा है।
इसको लेकर हमारी खुफिया इकाइयों एनआईए, एटीएस व एलआईयू भी अभी तक किस निष्कर्ष पर पहुंचे पता नहीं चल सका है। लखनऊ पुलिस आयुक्त के पीआरओ ने बताया कि लोकल से लेकर केंद्रीय गुप्तचर एजेंसियां लगी हुई हैं जैसे ही कोई प्रगति होगी आपको बता दिया जायेगा। सोमवार को +13617380257, +12704796342, +13203292060 और +19795536149 से आये। अंग्रेजी में एक व्यक्ति की आवाज में खालिस्तान जिंदाबाद के नारा लगाया गया है। साथ कि शनिवार, रविवार को जो राष्ट्र विरोधी भाषण इस ऑडियो में था उसी प्रकार की भाषा मे आज का भी संदेश था। शनिवार-रविवार को भेजे संदेश में 15 अगस्त को देश का माहौल बिगाड़ने की बात की गयी थी।उसमें 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में श्रीराम जन्मस्थान पर भूमिपूजन का हवाला देकर मुसलमानों को भड़काने वाले ऑडियो संदेश विभिन्न इंटरनेशनल मोबाइल नम्बरों से किये गये थे। दो भाजपा विधायकों के मोबाइल नंबर पर भी ये संदेश आ चुके हैं।
सोमवार के पहले जिन नम्बरोंं से संदेश भेजे गये थे वो +12704796342, +140 47773231, +12792016793, +19795536149, + 13617380257, +17243186898, +12792916793, +13252404811 और+15736218106 से आये थे। लखनऊ पुलिस की साइबर शाखा केे अलावा दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह, दंगा भड़काने और समाज विरोधी गतिविधियों के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पत्रकारों और आम नागरिकों के फोन पर जहरीली और भड़काऊ रिकार्डेड फोन कॉल्स आना आज भी जारी है।बता देब कि ये सिलसिला कल शनिवार शुरु हुआ था। इसके बाद दिल्ली और लखनऊ में एफआईआर भी दर्ज की गयी थी। शनिवार को पुरुष के आवाज में आया ऑडियो संदेश यूसुफ नाम के व्यक्ति की आवाज में आयी थी तो रविवार को आयशा नाम की महिला की ओर से भेजा गया। इस ऑडियो में खालिस्तानी अलगाव वादियों की तरह मुसलमानों को भी अलग से उर्दूस्तान की मांग करने के लिये उकसाया गया था।ये जहरीली कॉल्स दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के पत्रकारों और नागरिकों के पास भी आयी।