मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। नवगठित श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य देव मुरारी बापू के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
उन पर भड़काऊ भाषण दिए जाने का आरोप है। मंगलवार रात को पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। युवा संत देवमुरारी बापू ने दोका सामना को बताया कि पिछले माह वृंदावन में श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास का गठन किया था। इसके पदाधिकारियों की घोषणा के साथ 14 राज्यों के संत, महंत और महामंडलेश्वर इस अभियान के आरंभ में ही जुड़ गये थे जो अब 17 राज्यों तक पहुंच गया है।
25 संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है। पिछले सप्ताह देव मुरारी बापू ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बाद मथुरा में भी श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर मस्जिद हटाकर मंदिर निर्माण कराए जाने जैसे बयान दिए थे। उनका कहना है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि के गर्भगृह से मस्जिद की दीवार सटी है, बिना उसे हटाये श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर को भव्य नहीं बना सकते। उन्होंने दावा किया कि इसके लिये उन्होंने कुछ मुस्लिम संगठनों से भी बात-चीत किया है। पुलिस ने बिना किसी के शिकायत किये ही मेरे विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
बता दें कि की युवा संत देवमुरारी बापू के वक्तव्यों का स्वयं संज्ञान लेते हुए वृंदावन कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को भड़काऊ भाषण देने, माहौल को खराब करने के आरोप में देव मुरारी बापू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी कोतवाल जगदीश प्रसाद ने बताया कि पिछले दिनों भड़काऊ भाषण देने पर कथावाचक देवमुरारी बापू पुत्र पहलवान सिंह रघुवंशी, आनंद वाटिका प्रथम तल वृंदावन धाम मथुरा पर वृंदावन थाने में राष्ट्रद्रोह का मुकदमा पंजीकृत किया है। उनके ऊपर धारा 153A, व 153B के तहत आपसी सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगा है।