मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। आजमगढ़ जनपद में 5 दिन पूर्व तरवा थाना क्षेत्र में दलित ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने कांग्रेसका प्रति मंडल आज आजमगढ़ पहुंचा। जिसका नेतृत्व महाराष्ट्र सरकार के ऊर्जा मंत्री नितिन रावत कर रहे थे। यूपी पुलिस ने मृतक प्रधान के घर पहुंचने से पहले ही राउत व अन्य कांग्रेसियों को पकड़ कर सर्किट हाउस ले आयी।
मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हम लोग मृतक ग्राम प्रधान के परिजनों से मिलना चाहते थे।लेकिन यूपी सरकार की नीयत खोटी है। उसने हमको दलित परिवार के सदस्यों से मिलने नहीं दिया।
जब हम आजमगढ़ में घुसे ही थे कि हमें सीमा पर रोक दिया गया। इससे यूपी सरकार की दमनात्मक चेहरा सामने आ गया। उन्होंने कहा कि यूपी में बड़े पैमाने पर दलितों की हत्या हो रही है। दलित महिलाओं की इज्जत साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
सरकार हमें रोक नहीं पाएगी, हम फिर आएंगे।उन्होंने कहा कि सुशांत मामले की इंक्वायरी महाराष्ट्र पुलिस बहुत अच्छे ढंग से कर रही है। पर वहां पर किसी मामले पर हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है। सुशांत के परिवार से मिलने दिया जा रहा है। जो भी कोर्ट का निर्णय होगा उसका हम लोग स्वागत करेंगे।