14 दिन के पूजा की दक्षिणा में 15 लाख की नकली नोट देकर महिला फरार!

0
441

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का एक अनोखा मामला सामने आया है। एक आश्रम की संचालिका अनुष्ठान कराने के बाद पंडितों को दक्षिणा में नकली नोटों की पोटली पकड़ाकर फरार हो गई। आश्रम से 15 लाख से अधिक के नकली नोट बरामद हुए हैं।

manoj shrivastav

पुलिस महिला की तलाश कर रही है। घटना गुरुवार सुबह करीब 4 बजे की है।  आश्रम संचालिका गीता पाठक नाम की महिला ने धन प्राप्ति के लिए अयोध्या से 40 वेदपाठी पंडितों को बुलाकर 14 दिन का अनुष्ठान कराया था। अनुष्ठान पूरा होने पर दक्षिणा के रूप में पंडितों को कपड़े की पोटली में 100, 200, 500 और 2000 हजार के नकली नोट पकड़ाकर महिला फरार हो गई। भोजन करने के बाद पंडितों ने जब आपस में दक्षिणा बांटने के लिए पोटली खोला तो नकली नोट देखकर उनके होश उड़ गए। इस ठगी में पीड़ित पंडितों ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सीतापुर को दी।उसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद ने वहां मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गीतापाठक नाम की महिला महमूदाबाद थाना क्षेत्र के गांव टेरवा मनकापुर की रहने वाली है। उसने धन प्राप्ति के लिए बाहर से पंडितों को बुलाकर लक्ष्मी प्राप्ति का अनुष्ठान कराया था। इसके बाद जब पंडितों को दक्षिणा देने की बारी आई तो भारतीय मनोरंजन बैंक लिखे हुए नकली नोटों को एक पोटली में बांधकर उन लोगों को देकर फरार हो गई। महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इसकी जांच की जाएगी कि आखिर नकली नोट का इतना बड़ा जखीरा उस महिला को कहां से प्राप्त हुआ है।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here