मोदी के जन्मदिन को विपक्ष द्वारा बेरोजगार दिवस के रूप में मनाने से डरी भाजपा 

0
283

यूपी सरकार का फरमान, तीन माह में भर्ती प्रक्रिया पूरी कर छह माह में नियुक्ति पत्र दो

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को विपक्ष द्वारा बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने और उसको युवाओं द्वारा दिये गये अपार समर्थन से योगी सरकार हिल गयी। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के दूसरे ही दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी आयोगों और भर्ती बोर्डों से खाली पदों का ब्योरा मांगा है।उन्होंने कड़ें तेवर अपनाते हुए कहा कि अगले तीन महीने में सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर लें। इसके साथ ही छह महीने में  नियुक्ति पत्र भी बांट दें। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश शासन के अपरमुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम योगी ने लोकभवन में अफसरों की बैठक ली।

Advertisment
manoj shrivastav

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों से तत्काल ख़ाली पदों का ब्योरा मांगा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अब तक हुई 3 लाख भर्तियों की तरह ही पारदर्शी तरीक़े से अगले तीन महीने में भर्ती प्रक्रिया शुरू करें और छह महीने में नियुक्ति पत्र बंट जाए। अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी जल्द ही सभी आयोगों और भर्ती बोर्डों के प्रमुखों से भी बैठक करेंगे और हकीकत जानेंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी भर्तियों को लेकर सीएम योगी गंभीर, कहा – जिस प्रकार यूपी लोकसेवा आयोग एवं अन्य सरकारी भर्तियां हुई हैं उसी पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से तेजी से आगे सभी भर्तियां कराई जायें। यूपी की योगी सरकार ने नगरीय निकाय सीमा में शामिल की गईं ग्राम पंचायतों के कारण बेरोजगार हुए 700 से अधिक ग्राम रोजगार सेवकों को अन्य ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों पर समायोजित करने का निर्णय किया है। ग्राम्य विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जिलाधिकारियों को ग्राम पंचायत की सहमति से समायोजन कराने के निर्देश दिए हैं। नगर निगमों के सीमा विस्तार और नए नगरीय निकाय गठित होने से बेरोजगार हुए ग्राम रोजगार सहायक लंबे समय से समायोजन की मांग कर रहे थे। यूपी सरकार के इस निर्णय के बाद कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने टीयूट कर कहा कि कानून व्यवस्था की तरह इस घोषणा का भी हाल न हो जाय। शिवसेना उत्तर प्रदेश के प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि अभी तो एक दिन का प्रतीकात्मक विरोध हुआ है यदि युवाओं के साथ धोखा हुआ तो शिवसेना ईंट से ईंट बजा देगी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वरिष्ठ समाजवादी नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि इस सरकार की बात का कोई भरोसा नहीं है। किसानों की आय दुगना की तरह ही सरकार की ये घोषणा भी न हवा हवाई बन जाय।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here