घर घर सम्पर्क करें लोकतन्त्र सेनानी और चीन निर्मित सामग्री बहिष्कार मोर्चा के साथी
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति की छांव में अमर शहीदों को श्रद्धान्जलि अर्पित कर लिया गया सम्पूर्ण हिमालय की मुक्ति तक बहिष्कार जारी रखने का संकल्प
लखनऊ। लोकतन्त्र सेनानी कल्याण समिति के संरक्षक विधानपरिषद सदस्य श्री यशवन्त सिंह ने कहा है कि यदि आप चीन को हराने की इच्छा रखते हैं तो केवल चीन निर्मित सामानों का उपयोग बन्द कर दीजिए, चीन हिमालय के साथ ही तिब्बत को भी आजाद करने के लिए विवश होगा। उन्होंने कहा कि लोकतन्त्र सेनानी और चीन निर्मित सामग्री बहिष्कार मोर्चा के साथी इसके लिए घर घर सम्पर्क करें।
सोमवार को परिवर्तन पार्क में स्थित
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति की छांव तले चीन निर्मित सामग्री बहिष्कार मार्च को सम्बोधित करते हुए विधानपरिषद सदस्य श्री यशवन्त सिंह ने कहा कि सीमा पर सेना लड़ रही है, कूटनीतिक मोर्चे पर सरकार लड़ रही है और देश के भीतर हमारी आपकी जिम्मेदारी है कि चीन के सामानों का बहिष्कार करके चीन को घुटना टेकने के लिए मजबूर करें। उन्होंने कहा कि आज परिस्थितियाँ हम लोगों के अनुरूप हैं। उधर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार चीन की गतिविधियों पर अंकुश लगा रही है तो इधर मुख्यमन्त्री योगी श्री आदित्यनाथ के नेतृत्व में सूबे की सरकार ने चीन की गतिविधियों पर बैन लगा दिया है। इसके लिए मुख्यमन्त्री योगी श्री आदित्यनाथ की जितनी भी तारीफ की जाए कम है।
बहिष्कार मार्च के लिए लोकतन्त्र सेनानी और चीन बहिष्कार मोर्चा के साथी चन्द्रशेखर चबूतरा दारुलशफा पर जुटे। यहाँ लोकतन्त्र सेनानी कल्याण समिति के संरक्षक विधानपरिषद सदस्य श्री यशवन्त सिंह को जन्मदिन की बधाई दिए, फिर परिवर्तन चौक के लिए रवाना हुए जो नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति की छांव तले सभा में बदल गई जिसे मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य यशवन्त सिंह ने सम्बोधित किया। बहिष्कार मार्च में शामिल साथी अपने अपने हाथ में होर्डिंग लिए थे जिसपर लिखा था, चीन निर्मित सामग्री का – बहिष्कार करो, बहिष्कार करो, देशी अपनाओ- देश बचाओ, चीन का सामान- भारत का अपमान।
इस अवसर पर बहिष्कार मार्च में शामिल लोगों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया गया कि जब तक चीन सम्पूर्ण हिमालय को मुक्त नहीं करता है, हम लोग चीन निर्मित सामग्री का बहिष्कार करते रहेंगे। लोकतन्त्र सेनानी कल्याण समिति के संयोजक श्री धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने यह संकल्प कराया।
इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों को श्रद्धान्जलि अर्पित की गई। बहिष्कार मार्च में
का नेतृत्व लोकतन्त्र सेनानी कल्याण समिति और चीन निर्मित सामग्री बहिष्कार मोर्चा के संयोजक धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, पूर्व ब्लाक प्रमुख सतीश सिंह, चन्द्रशेखर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष लालबहादुर सिंह, शिब्ली वेलफेयर सोसाइटी बिंदवल के चेयरमैन शब्बू नोमानी, चतुर्भुज सिंह गाज़ीपुरी, सुभाष सिंह कर्मी, उदय सिंह, ए पी सिंह, जगराना यादव एडवोकेट, मदन मोहन पाण्डेय, समर बहादुर सिंह, अमित सिंह, अजित सिंह, मिथलेश सिंह फौजी, सुभाष राजभर, संजय गुप्ता, रामशब्द विश्वकर्मा, संजय यादव, हीरा यादव, महेंद्र पासवान, मंगरु सिंह, दिलीप मिश्र, अनिल मद्धेशिया, हरिकेश कनौजिया, अमित प्रजापति, रियाज अंसारी, अतुल चौबे, चंचल चौबे, विजय उपाध्याय, प्रकाश मोदी उर्फ चाचा, मिथलेश सिंह, पप्पू पाल और अमित प्रजापति और सूरज भोजवाल आदि कर रहे थे।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।