वन्य जीव के शहर या आसपास दिखने का अर्थ

0
420

वन्य जीव अगर शहरी क्षेत्र या आसपास दिखे तो इसका क्या अर्थ है, आइये इस लेख के माध्यम से जानने का प्रयास करते है। इनके शहरी क्षेत्र में दिखने का क्या शकुन है- आइये जाने-
जंगल में रहने वाले वन के पशु गांव के निकट रोते हुए मिले तो भयजनक रहते हैं, ये ही यदि गांव के चारों तरफ रोने लगे तो ग्राम पर सम्भावित विपदा की सूचना देते हैं। ग्राम में रहने वाले पशु आदि जंगली जानवरों के साथ रुदन करते हैं।

जंगली जानवर आदि रात में गांव या शहर में आ जायें और दिन में दिखाई दे तो अशुभ की, विविध प्रकार के उपद्रवों की सूचना देते है। ये ही वन्य पशु यदि किसी घर में घुस जायें तो विपत्ति की सम्भावना बताते हैं।

Advertisment

भौरा या अन्य छ : पैर वाले जीव यात्रा करते समय बाएं हाथ मिलने पर अशुभ रहते हैं। विशेषकर भौरा यात्रा करते समय बायीं तरफ गुंजार करता हुआ, फूलों पर घूमता हुआ दिखाई दे तो शुभ शकुन होता है। यही बात – वाम स्थिति केकड़े को है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here