दक्षिणावर्त शंख दुर्लभ: विष्णु की पूजा में शंख अनिवार्य, ऐश्वर्यवान बनाये

2
920

दक्षिणावर्त शंख भी दुर्लभ वस्तुओं से माना जाता है। यूं तो समुद्र के तटवर्ती प्रदेशों में यह शंख भी सुगमता से मिल जाता है, लेकिन इसके अनेक भेद हैं महाभारत काल तक शंख की बहुत प्रतिष्ठा थी और प्रत्येक योद्धा के पास अपने अपने शंख थे। अर्जुन के पास जो शंख था पर उसमें जो आवर्त और रेखाएं थीं। उसके अनुसार वह देवदत्त कोटि का था।

नवनिधि में शंख भी एक निधि है, सम्पत्ति के साकार देवता वरुण और लक्ष्मीपति के हाथ मे भी शंख है, विष्णु की पूजा में शंख अनिवार्य उपकरण रहता है, पर उत्तम कोटि का शंख मिलना भी भाग्य की बात है। मैंने अपने जीवन में ऐसे व्यक्ति देखे हैं, जो दक्षिणावर्त शंख के कारण ऐश्वर्यवान बन गये, पर प्रत्येक दक्षिणावर्त हर किसी को नहीं फलता और जो सभी को फलता है, ऐसा उत्तम शंख तो आज भी दुर्लभ है।

Advertisment

ऐसा शंख मिल जाये तो उसे आदर सहित लाकर स्थापित कर दें। उसका प्रतिदिन पूजन करें और उसके सामने बैठकर शंख मंत्र की एक माला जप लें।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here