मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। दो दिनों से श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मुक्ति की चर्चा गरमाता जा रहा है।
अपने जन्म स्थान मैनपुरी पहुंचे उत्तर प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने रविवार को कहा कि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर जो मस्जिद बनी हुई है, पहले वहां पर मंदिर था। उस मंदिर पर बलपूर्वक कब्जा किया गया है।इसलिए मुसलमान भाई अपना दिल बड़ा रखते हुए उस मंदिर से कब्ज़ा छोड़ दें। हरनाथ सिंह ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण लोगों की आस्था के प्रतीक है। वे तो कण कण में बसे हुए हैं। उनका मत है कि श्री कृष्ण जन्मभूमि पर बनी हुई मस्जिद में मुस्लिम समाज के लोग कब्ज़ा छोड़ दें। उन्होंने यह भी कहा कि मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि देश ही नहीं बल्कि विदेश के लोगों के लिए भी पूजनीय है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस्लाम में कहा जाता है कि जबरन ली हुई जमीन पर खुदा इबादत को स्वीकार नहीं करते हैं।श्री कृष्ण जन्मभूमि पर बलात पूर्वक कब्जा करके वहां पर मस्जिद बनाई गई थी।इसलिए मुसलमान भाई अपना दिल बड़ा रखते हुए जमीन पर से स्वयं कब्जा छोड़ दें। उधर मथुरा गये राज्य के ऊर्जा मंत्री व उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि के संदर्भ में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में कहा कि हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है। हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है। श्रीराम जन्मभूमि जन्मस्थान की कानूनी लड़ाई में बाबरी मस्जिद के वकील व एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने कहा कि अभी क्या बताऊँ, जब अदालत से नोटिस आयेगा तब जवाब दिया जायेगा।