तुलसीदास ने कुछ यूं बताया राम-नाम का प्रभाव

0
4194

यूं तो श्री राम की महिमा अनंत है। वह निराकार हैं। साकार भी हैं। अविनाशी है। ऐसे भगवान राम की महिमा का गुणगान तुलसीदास जी ने विस्तार से किया है। उन्होंने राम के प्रभाव को कुछ अंदाज में समझाने का प्रयास किया है। आइये जानते है, क्या कहते हैं तुलसीदास?, राम नाम के प्रभाव के बारे में-

गोस्वामी तुलसीदास जी ने श्रीराम नाम के प्रभाव का वर्णन करते हुए कहा है कि मै रघुनाथ जी के नाम-राम का वंदना करता हूं, जो कृशानु यानी अग्नि, भानु यानी सूर्य और हिमकर यानी चंद्रमा का हेतु अर्थात र- आ- म रूप में बीज हैं। वह राम नाम ब्रह्मा, विष्णु और शिवरूप हैं। वह वेदों के प्राण हैं। निर्गुण, उपमारहित और गुणों का भंडार हैं, जो महामंत्र हैं। जिन्हें महेश्वर श्री शिवजी जपते हैं और उनके द्बारा उपदेश काशी में मुक्ति का कारण है। जिनकी महिमा गण्ोश जी जानते हैं, जो इस राम-नाम के प्रभाव से पूजे जाते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- आदि शक्ति के शक्तिपीठ की महिमा है अनंत

आदि कवि श्री वाल्मीकि जी राम-नाम के प्रताप को जानते थ्ो, जो उल्टा नाम यानी मरा-मरा जपकर पवित्र हो गए। श्री शिव जी के इस वचन को सुनकर कि एक राम-नाम सहस्त्र नाम के समान है। माता पार्वती सदा अपने पति शिवजी के साथ राम-नाम का जप करती हैं। नाम के प्रति पार्वती के हृदय में ऐसी प्रीति देखकर भगवान शिव जी हर्षित हो गए और उन्होंने स्त्रियों में भूषणरूप यानी पतिव्रताओं में शिरोमणि पार्वती जी को अपना भूषण बना लिया, अर्थात उन्हें अपने अंग में धारण कर अर्धांगिनी बना लिया।

यह भी पढ़ें- मिलने पर राम-राम ही क्यों बोलते है, सिर्फ राम क्यों नहीं?

नाम के प्रभाव को भगवान शिव जी भलीभांति जानते हैं, जिस प्रभाव के कारण कालकूट जहर ने उनको अमृत का फल दिया। श्री रघुनाथ जी की भक्ति वर्षा ऋतु हैं, उत्तम सेवकगण धान हैं और राम नाम के दो सुंदर अक्षर सावन-भादों के महीने हैं।

यह भी पढ़ें- कलियुग में काली जल्द सुनती हैं भक्तों की पुकार

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here