दुस्साहसिक हत्याओं का किर्तिमान स्थापित करता यूपी!
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हत्या और दुराचार कोई बड़ी बात नहीं रह गयी है। लगातार हैवानियत भरे सामूहिक दुराचार और बर्बरपूर्वक हो रही हत्याओं से सहसा लोग कह उठते हैं कि “ये तो जंगलराज है”। शुक्रवार की सुबह गाजियाबाद के लोहिया नगर में हथियारों से लैस कुछ बदमाशों ने तड़के भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। पेशे से ठेकेदार नरेश त्यागी अपने घर के पास स्थित पार्क के बाहर टहल रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। हत्यारे इतने निडर थे कि लगातार पांच गोली मारे उनके गिर जाने के बाद पास पहुंच कर फिर से शिर में दो गोली मारे, जब उनको विश्वास हो गया कि नरेश त्यागी मर चुके हैं तब वह असलहा लहराते निकल गये। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया। इसके साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या के लिए आए अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है। दूसरी घटना बांदा में एक शख्स ने अपनी पत्नी का गला धड़ से अलग करके उसकी नृशंस हत्या कर दी। इसके बाद वह पत्नी का कटा गला हाथ में लिए दो किलोमीटर दूर थाने जा पहुंचा। पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। इस शख्स के हाथ में महिला का कटा सिर देखकर पुलिसवालों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पूछताछ की। जिले के बबेरू थाने के नेतानगर क्षेत्र की है। थाने पहुंचे किन्नर यादव ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी विमला देवी ( उम्र 35 वर्ष) और पड़ोस के बिजली मिस्त्री रवि में दोस्ती थी। किन्नर इसका विरोध करता था। शुक्रवार सुबह उनके दोनों बेटे कोचिंग गए थे। वह टहलने निकला था। सुुबह करीब पौने नौ बजे घर लौटा तो रवि उसके घर में मौजूद था। पत्नी को पुरुष मित्र के साथ देख किन्नर भड़क गया। उसने घर में रखा फरसा उठाया और ताबड़तोड़ पत्नी के गर्दन पर हमला कर सिर, धड़ से अलग कर दिया। रवि के बीच बचाव की कोशिश पर उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया। हमले में रवि की दाईं ओर की कनपटी फरसे से कट गई। लहूलुहान हालत में भागते हुए रवि भी थाने पहुंचा। उधर, किन्नर खुद एक हाथ में पत्नी का सिर और दूसरे में फरसा लेकर थाने पहुंच गया। दिल दहला देनेवाला नजारा देख पुलिसवाले घबरा गए। किन्नर ने थानेे पहुंचते ही अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कटा सिर लेकर पुलिस उसके घर पहुंची और धड़ के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ही घायल रवि को जिला अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया।करीब दो किलोमीटर दूर स्थित बबेरू थाने तक किन्नर, पत्नी का सिर और खून से सना फरसा हाथ में लेकर पैदल चला गया। यह खबर आगे तक फैलती गई और रास्ते भर दहशत का माहौल बना रहा। बीच में उसे कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश की तो उन पर भी हमला कर दिया, इससे डरे-सहमे लोग दूर से उसे देखते रहे और कानाफूसी करते रहे। आजमगढ़ जिले में भाजपा के पवई मंडल के उपाध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) अर्जुन यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद हवाई फायरिंग करते हुए बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। बीडीसी की हत्या के विरोध में शुक्रवार को पवई बाजार बंद रहा। मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मुकदमे की जांच में जुट गई है। एहतियात के तौर पर पवई बाजार में पीएसी के साथ पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पवई थाना क्षेत्र के जल्दीपुर गांव निवासी 40 वर्षीय अर्जुन यादव पुत्र बुधई यादव गांव का बीडीसी था। पवई बाजार में उसकी दवा की दुकान है। गुरुवार की रात करीब पौने 9 बजे वह दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। शाहगंज पवई मार्ग पर गांव के पास एक बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के बड़े भाई राधेश्याम यादव ने दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध पवई थाना में तहरीर दी।इतिहास के तौर पर पवई बाजार में पीएसी व फोर्स को तैनात किया गया है। बीडीसी क्षेत्र के विधायक अरुण कांत यादव का करीबी था। आसपास के लोगों की थाने पर पैरवी करता था। पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है, जिसकी जांच की जा रही है। मृतक दो भाइयों में छोटा था। उसे एक पुत्र व एक पुत्री हैं। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।