डाइनिंग टेबल के आसपास आईना लगाना अत्यंत शुभ, रसोई में यहाँ आईना लगाया तो होगी तबाही

0
457

आधुनिक दौर में आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं । डाइनिंग टेबल हर घर में होती है जहां परिजन बैठकर साथ साथ भोजन ग्रहण करते हैं। डाइनिंग टेबल के आसपास आईना लगाना काफी शुभ माना जाता है। फेंगशुई के अनुसार यह सोभाग्य प्राप्ति का सरल और अच्छा तरीका है

मकान में जहां पर डाइनिंग टेबल रखी हुई है, वहां पर उसे प्रतिबिंबित करके करने वाला आईना लगा होना चाहिए। भोजन कक्ष में रखे हुए बड़े आएंगे या दीवार पर लगे आईने ऊर्जा के अद्भुत स्रोत साबित हुए हैं। सौभाग्य अर्जित करने का यह बहुत अच्छा उपाय है। डाइनिंग टेबल को प्रतिबिंबित करने वाला आईना खाद्य पदार्थों के खाद्य पदार्थों के गुणित होने का आभास देता है। ऐसे परिवार में कभी अन्य की कमी नहीं होने पाती है। अगर आप चाहें तो भोजन कक्ष में स्वादिष्ट व्यंजनों के चित्र लगा सकते हैं। इसके साथ ही एक बात विशेष ध्यान रखें कि आपका फ्रिज हमेशा खाद्य पदार्थों से भरा होना चाहिए। फेंगशुई के अनुसार डाइनिंग टेबल के सामने आईना होना शुभ माना जाता है, लेकिन गैस या स्टोव् के समीप आई ना होना अशुभ होता है। इस स्थिति में आप दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं। इससे आपका जीवन खतरे में पड़ सकता है। गैस सिलेंडर या स्टोव को प्रतिबिंबित करने वाला आईना जानलेवा साबित हो सकता है, जबकि डाइनिंग टेबल को प्रतिबंधित करने वाला आईना आपके सौभाग्य मैं भी कर देता है। आपके मकान में डायनिंग हॉल में डाइनिंग टेबल को प्रतिबंधित करने वाला आईना जरूर लगा होना चाहिए।

Advertisment

यह भी पढ़ें- मीन राशि ( PISCES ) की सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- कुम्भ राशि ( AQUARIUS ) की सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- मकर राशि ( CAPRICORN ) की सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- वृश्चिक राशि ( SCORPIO ) की सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- तुला राशि ( LIBRA ) की सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- कन्या राशि ( VIRGO ) की सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- सिंह ( LEO ) की सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- कर्क राशि ( CANCER ) की सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- मिथुन राशि ( GEMINI ) की सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- वृष राशि ( TAURAS ) की सामान्य विशेषताएं , स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- मेष राशि ( ARIES ) की सामान्य विशेषताएं , स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- धनु राशि ( SAGGITARIUS ) की सामान्य विशेषताएं , स्वभाव व परिचय 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here