इक्यावन शक्तिपीठ में शाररदीय नवरात्र महोत्सव शुरू

0
438
शासन की गाइड लाइन का किया जा रहा है पालन
लखनऊ। नन्दना बीकेटी स्थित इक्यावन शक्तिपीठ में शारदीय नवरात्र महोत्सव शनिवार से शुरू हुआ। आशीष सेवा यज्ञ न्यास के अध्यक्ष रघुराज दीक्षित ने बताया कि सुबह दस बजे मन्दिर में कलश स्थापना के बाद प्रथम मां शैलपुत्री की आराधना भक्तों ने की। शाम को मां का भवन व शक्तिपीठ नीलाम्बर श्रंगार से हुआ। बाद मे तृप्ति तिवारी के संचालन में भजन संध्या का ओयाजन हुआ।
मन्दिर के प्रवक्ता अजय अरोड़ा ने बताया कि नवरात्र उत्सव के क्रम में प्रतिदिन पीण्डी पूजन भी आचार्य धनंजय पाण्डेय द्वारा षोड्सोपचार विधि से सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि पीण्डी पूजन के लिए बुकिंग शुरु हो चुकी हैं। पूजन की सारी सामग्री मन्दिर से ही प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि पीण्डी पूजन करने से सम्पूर्ण पूजन का लाभ होता है।
 उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रम शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार हो रहे हैं तथा मंदिर में माक्स लगाकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। सभी भक्तों को मंदिर के मुख्य द्वार पर ही सेनिटाइजर  करा कर अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here