ढाका। वैश्विक भूख सूचकांक (जीएचआई) की तरफ से हाल ही में जारी ताजा रिपोर्ट में भारत के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करते हुए बंगलादेश 107 देशों की सूची में से 75वें स्थान पर आ गया है जबकि भारत इस सूची में 94 वें स्थान पर हैं।
इससे पहले वर्ष 2019 में बंगलादेश 117 देशों की सूची में 88वें स्थान पर था। कंसर्न वर्ल्डवाइड और वेल्थुन्गेरिल्फ द्वारा संयुक्त रूप से प्रकाशित जीएचआई की रिपोर्ट के अनुसार बंगलादेश से अधिक अच्छा प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका 64 वें और नेपाल 73 वें स्थान पर है।
जीएचआई की इस वर्ष जारी रिपोर्ट में बंगलादेश हालांकि दक्षिण आशियाई देश अफगानिस्तान,भारत और पाकिस्तान से कई बेहतर स्थिति में जो सूची में क्रमश : 99,94 और 88 वें स्थान पर है। रिपोर्ट के अनुसार बंगलादेश अभी भी वैश्विक भूख सूचकांक की गंभीर श्रेणी में है।
https://www.sanatanjan.com/%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%b2-19-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%82%e0%a4%ac%e0%a4%b0-2020/