भीम आर्मी के चंद्रशेखर ने लगाया अपने काफिले पर गोली चलाने का आरोप, पुलिस ने किया खारिज

0
245

एआईएमआईएम के प्रत्याशी ने तहरीर देकर कहा कि हमला मेरे ऊपर हुआ

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया है कि, उनके काफिले पर बुलंदशहर में हमला हुआ है। चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में उनके काफिले पर 6 राउंड गोलियां चलाई गई हैं। उन्होंने इस हमले की जानकारी ट्वीट कर दी है।भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर लिखा कि, बुलन्दशहर के चुनाव में हमारे प्रत्याशी उतारने से विपक्षी पार्टीयां घबरा गई है और आज की रैली ने इनकी नींद उड़ा दी है जिसकी वजह से अभी कायरतापूर्ण तरीके से मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गई है।

Advertisment
manoj shrivastav

यह इनकी हार की हताशा को दिखाता है ये चाहते है कि माहौल खराब हो लेकिन हम ऐसा नही होने देंगे।इस संदर्भ में एसपी बुलंदशहर संतोष सिंह ने बताया कि चंद्रशेखर रावण के काफिले पर गोली नहीं चली है। जांच के बाद प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हुआ है कि यह आरोप गलत है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के कसाईबाड़ा क्षेत्र में एआईएमआईएम के प्रत्याशी दिलशाद अहमद जनसंपर्क कर रहे थे इसी बीच आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी यामीन के समर्थक भी वहीं जनसंपर्क के लिये पहुंच गये। दोनों पार्टियों के समर्थक पहले एक-दूसरे पर भारी पड़ने के लिये अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन ने नारे बाजी करने लगे। बात बढ़ते-बढ़ते धक्का-मुक्की तक पहुंच गयी। जिसमें एआईएमआईएम के प्रत्याशी दिलशाद अहमद का कुर्ता फट गया। उन्होंने इस संदर्भ में पुलिस को तहरीर भी दे दिया है। उनका आरोप है कि जब वह कसाईबाड़ा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे थे तभी आजाद समाज पार्टी के समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें उनको चोट लग गयी और कुर्ता फट गया। समाचार लिखे जाने तक दूसरे पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here