यूपी में कोरोना से मौत की दर में कमी हुई-आलोक कुमार

0
243

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1726 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोविड-19 की चपेट में आकर कुल 13 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में संक्रमण के नए मामलों के साथ ही मौत की संख्या में भी कमी देखने को मिल रही है।

manoj shrivastav

हालांकि स्वास्थ्य विभाग अभी भी लोगों से बचाव और सतर्क रहने की लगातार अपील कर रहा है।आठ महीने से उत्तर प्रदेश की कोरोना  रिपोर्ट देने वाले प्रदेश के अपरमुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद आज स्यवं कोरोना पॉजीटिव हो गये। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी कोरोना पॉजीटिव हुये थे। अमित मोहन प्रसाद पीजीआई लखनऊ में भर्ती किये गये हैं। वहां उनका इलाज शुरू हो गया है।उनकी अनुपस्थिति में  मंगलवार को उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने मीडिया से राज्य में कोरोना के असर का आंकड़ा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 13 लोगों की मौत हुई। इस तरह मृतकों की कलु संख्या अब 7089 हो गई है। इस अवधि में 1726 नए मरीजों में कोविड -19 संक्रमण की पुष्टि की गई है। प्रदेश में इस वक्त कोरोना के 22 हजार 538 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।प्रमुख सचिव ने कहा कि लगातार कम हो रहे मामलों और पॉजिटिविटी रेट के बावजूद टेस्टिंग में कमी नहीं की गई है। हम पहले की तरह ही प्रतिदिन 1.50 लाख से अधिक नमूनों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 1 लाख 58 हजार 125 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक एक करोड़ 53 लाख सात हजार से ज्यादा नमूने जांचे जा चुके हैं।आलोक कुमार ने बताया कि मौतों की दर में काफी गिरावट दर्ज हुई है। मई में यह आंकड़ा 4.1 प्रतिशत था। जून में यह 3.1, जुलाई में 1.6, अगस्त में 1.3, सितंबर में 1.4 और अक्टूबर में 1.3 रहा जबकि नवंबर में यह अब तक यह 1.25 प्रतिशत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि त्योहारी सीजन में विशेष ध्यान रखें। बाहर जाने पर मास्क का उपयोग जरूर करें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने में कोई कोताही नहीं बरतें।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here