देहरादून में कम हआ अपराध का ग्राफ, जानिए तीन सालों का आंकड़ा

0
440

देहरादून – देहरादून में इस साल पिछले सालों के मुकाबले अपराधिक घटनाओं में कमी आई है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस साल जिले में लूट की एक भी घटना नहीं हुई है। वहीं लूट की घटना भी पिछलों सालों के मुकाबले कम हुई हैं। पुलिस अधिकारी क्राइम रेट घटने में रात को होने वाली पुलिस चेकिंग को बता रहे हैं।

पिछले सालों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाशों की दून में काफी दहशत थी। बदमाश दून में डकैती व लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे, जिससे पुलिस को केस वर्कआउट करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। इस साल मार्च से पूर्ण लॉकडाउन और बाहरी राज्यों के वाहनों की एंट्री बंद होने के बदमाश दून में दाखिल नहीं हो पाए। इसके बाद जब बॉर्डर एरिया खोला गया तो पुलिस ने वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी। इसका फायदा यह हुआ कि पुलिस ने कई शातिर बदमाशों को पकडऩे में भी सफलता हासिल की।

Advertisment

दून में अब तक नकबजनी के 46 केस हुए हैं। पुलिस ने सभी केस वर्कआउट कर दिए हैं। बड़ी बात यह है कि अन्य राज्यों में नकबजनी के केस मात्र 30 प्रतिशत ही वर्कआउट हो पाते हैं। अन्य चोरी की घटनाएं भी 85 में से पुलिस ने 71 वर्कआउट कर दिए हैं जबकि नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो के आंकडों के मुताबिक यह केस 31 प्रतिशत ही वर्कआउट हो पाते हैं।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here