यूपी में नया बल तैयार, जिसके जिम्मे रहेगी सुरक्षा की कमान!
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन का गृह विभाग इन दिनों उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) की नियमावली बनाने में जुटा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक हफ्ते के अंदर इसे तैयार करने की कोशिश हो रही है।
फिलहाल यह तय किया गया है कि बल का गठन होने के बाद इसके जवानों को सबसे पहले न्यायालयों की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। इस नए बल के लिए एक एडीजी, एक आईजी/डीआईजी, एक एसपी, दो डीएसपी एवं इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी की जल्द तैनाती की जाएगी। गृह विभाग इसके लिए ऐसे अफसरों की तलाश कर रहा है जिन्हें किसी बल के स्थापना संबंधी कार्यों का अनुभव हो। इसका गठन करने के लिए पहले तीन वर्ष के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती प्रतिनियुक्ति पर की जाएगी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से से नियमानुसार व्यवस्था की जाएगी।फिलहाल इसकी पांच बटालियन का गठन पीएसी के जवानों को लेकर किया जाएगा। इन जवानों को सुरक्षा से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। गृह विभाग ने यह फैसला ले लिया है कि प्रथम चरण में इस बल के जवानों की तैनाती उच्च न्यायालय और सभी जिला न्यायालयों के अलावा मेट्रो स्टेशनों पर की जाएगी। बाद में जवानों की उपलब्धता बढ़ने पर अन्य निर्धारित स्थानों पर की जाएगी। राज्य के महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था प्रोफेशनल ढंग से कराए जाने के उद्देश्य से इस बल का गठन किया गया है। इस कारण बल के जवानों की विशेष ट्रेनिंग कराई जानी है। इन जवानों की तैनाती के बाद न्यायालयों व अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी कोर पुलिसिंग में वापस आएंगे। ऐसे में इस बल के लिए जवानों की भर्ती होने के बाद नागरिक पुलिस में भर्तियों की संख्या कम की जा सकती है। नियमावली में इन सभी विषयों को शामिल किया जा सकता है।