लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र:मध्यान्ह अपना पर्चा

0
144

लखनऊ 11 नवम्बर।

लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के लिए कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी श्री बृजेश कुमार सिंह ने आज पूर्वान्ह इको गार्डेन से जुलूस के साथ चलकर भारी संख्या में मौजूद कांग्रेसजनों एवं स्थानीय लोगों के साथ आलमबाग, चारबाग, हजरतगंज होते हुए लखनऊ मण्डलायुक्त कार्यालय पहुंचकर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी की मौजूदगी में मध्यान्ह अपना पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह एडवोकेट ने पर्चा दाखिल कराया।

Advertisment

इस मौके पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज सड़क से लेकर सदन तक युवाओं के हक और हुकूक के लिए संघर्षरत है। उन्होने आगे कहा कि मौजूदा समय में आज का युवा हताश और निराश है। योगी सरकार के राज में रोजगार के अवसर निरन्तर कम होते जा रहे हैं नई भर्तियों पर रोक लगी हुई हैं, आये दिन भर्तियां भ्रष्टाचार की भंेट चढ़ रही हैं। उन्होने अपील की है कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी श्री बृजेश कुमार सिंह को भारी बहुमत से विजयी बनाकर युवाओं, छात्रों, महिलाओं, किसानों, मजदूरों, मजलूमों की आवाज को मजबूत बनायें।

पर्चा दाखिल करने के इस मौके पर प्रमुख रूप रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष श्री मुकेश सिंह चैहान, प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं प्रभारी लखनऊ श्री रमेश कुमार शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस के सचिव श्री मनोज तिवारी, श्री पंकज तिवारी, श्री राजेश सिंह काली, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री आसिफ रिजवी रिंकू एडवोकेट, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री संजय सिंह, श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, श्री अंजनी शुक्ला पिन्टू, श्री आलोक सिंह रैकवार, श्री सोम विकल, श्री अंकित सक्सेना, मो0 शोएब, श्री सोमेश सिंह चैहान, श्री अनीस अख्तर मोदी, श्री सिकन्दर अली, सुश्री आस्था तिवारी, सुश्री वंदना सिंह सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

इस मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री सरोज तिवारी, श्री रमेश श्रीवास्तव एवं श्री मनोज तिवारी, लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारीगण केकेसी कालेज के पूर्व अध्यक्ष श्री रविभूषण यादव राजन, छात्र नेता श्री सोनू गांधी, केकेवी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री अवधेश यादव, श्री राजीव तिवारी एवं श्री संजय शुक्ला, डीएवी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष श्री राजेश कुमार शुक्ल, विद्यान्त कालेज के पूर्व अध्यक्ष श्री अजय बाजपेयी आदि छात्र नेताओं ने श्री बृजेश कुमार सिंह को अपना समर्थन देते हुए नामांकन में बढ़चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के प्रत्याशी श्री बृजेश कुमार ंिसंह ने कहा कि मैं अगर सभी साथियों के समर्थन से मैं सदन में पहुंचा तो निश्चित तौर पर बेरोजगार नौजवानों की मजबूत आवाज बनूंगा और समय-समय पर वह चाहे नौकरी का मुद्दा हो, किसानों की बदहाली का मुद्दा हो, महिलाओं की सुरक्षा और उनकी भागीदारी की बात हो, बढ़ती मंहगाई की बात हो, सड़क से लेकर सदन तक मैं उ0प्र0 के साथियों की आवाज बनूंगा। उन्होने मीडिया के साथियों को भी सहयोग प्रदान करने के लिए उनका सहयोग मांगा।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here