दूध से भरे हुए थनों वाली गाय को सपने में देखना……

0
7541

अगर कोई सपने में देखे कि कोई गाय उसका पीछा कर रही है और वह भाग रहा है तो समझिए कि किसी स्त्री के कारण उसकी प्रतिष्ठा कम होगी।यही सपना अगर कोई स्त्री देखे तो दूसरे पुरुष के प्रति आकर्षित होने के कारण उसके प्रति उसके पति का प्रेम कम होगा। सपने में गाय का दूहना देखना तो इस बात का संकेत है कि सभी तरफ से खुशहाली और लाभ की प्राप्ति होगी। लेकिन अगर कोई स्त्री यह देखती है तो यह बुरा संकेत है। वह बीमार हो सकती है। मोटी ताजी गायों को देखें तो समृद्धि का सूचक है। दुबली पतली गायों को देखना बुरे दिनों को बताती है। काली गायों की अपेक्षा सफेद गाय सपने में देखना अच्छा होता है। दूध से भरे हुए थनो वाली गाय को सपने में देखना एक बहुत ही अच्छा शकुन है और यह धन प्राप्ति का संकेत होता है। अगर कोई सपने में पीछे पीछे बछड़े और आगे आगे गाय को जाती देखे तो उसकी पत्नी के संतान होगी।

दो गाय आपस में लडती दिखे

अगर दो गाय आपस में लडती दिखे तो व्यक्ति व्यस्त जीवन बिताएगा।वह कई व्यापारों से बहुत सा धन कमायेगा और उसके बहुत प्रकार के कर्तव्य भी होंगे। अगर सपने में कोई सांड द्वारा पीछा की जाति गाय को देखें तो उसका व्यवसाय निश्चित रूप से कठिनाइयों से भरा होगा। लेकिन अंत में जो निश्चय करेगा उससे उन्नति होगी। अगर कोई भोंकते हुए कुत्ते द्वारा गाय अपने घर में प्रवेश कराई कराई जाती हुई देखें तो समझो वह अपने किसी मित्र के कारण धन प्राप्त करेगा। अगर चारागाह में आराम से घूमती हुई घास चरती हुई गाय को सपने में देखे तो यह शांति और अमीरी का संकेत है। बहुत सी गायों को पालना या कहीं ले जाना सपने में देखे तो समझिए कि आप बहुत साधन से धन कमाएंगे लेकिन यदि देखें कि कोई दूसरा बहुत ही गाय ले जा रहा है तो सपना देखने वाले व्यक्ति को आर्थिक नुकसान होने की आशंका होती है।

Advertisment

सपने में अजनबी के देखने के क्या है मायने

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here