मुंबई। छठ पूजा के शुभ अवसर पर फिल्म ‘दोस्ताना’ बिहार-झारखंड के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज की गयी है। दोस्ताना भोजपुरी की पहली बड़ी फिल्म है जो कोरोना वायरस के लंबे अंतराल के बाद प्रदर्शित की गयी। पिता-पुत्र के अटूट रिश्ते पर बनी फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे है। बॉलीवुड फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिये इस फिल्म के बारे में लिखा कि यह भोजपुरी की पहली फिल्म है जो कोरोना वायरस के लंबे अंतराल के बाद रिलीज की गई,इसके लिए मैं पूरी टीम को दिल से बधाई देता हूं। भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की नई भोजपुरी फिल्म ‘दोस्ताना’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।
कोमल नाहटा के पोस्ट को कई हिंदी के बड़े सेलेब्रिटीज़ ने भी शेयर किया है। गौरतलब है कि वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह और निर्देशक पराग पाटिल है। इसके मुख्य भूमिकाओं में प्रदीप पांडेय चिंटू, काजल राघवानी, रक्षा गुप्ता, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, संजय पांडेय, बालेश्वर सिंह, अरुण सिंह एवं अन्य है।
आपत्तिजनक बोल पर शायर मुनव्वर राना के खिलाफ एफआईआर दर्ज,डा सुधांशु त्रिवेदी का कटाक्ष