बस्ती निवासी प्रो.संजय द्विवेदी एफटीआईआई की सोसाइटी और गवर्निंग कौंसिल में नामित

0
341

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ/बस्ती। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबद्ध भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान(एफटीआईआई),पुणे की सोसायटी और गवर्निंग कौंसिल में भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी को सदस्य के रुप में शामिल किया गया है।

manoj shrivastav

प्रो. द्विवेदी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के पूर्व कुलसचिव और प्रभारी कुलपति भी रह चुके हैं। प्रो. द्विवेदी बस्ती के रहने वाले हैं। उनके पिता डा. परमात्मा नाथ द्विवेदी शिवहर्ष किसान महाविद्यालय में हिंदी के प्राध्यापक रहे हैं।
सोसायटी और गवर्निंग कौंसिल के अध्यक्ष प्रख्यात फिल्म निर्देशक शेखर कपूर और उपाध्यक्ष फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक हैं। जिनके नाम की घोषणा कुछ समय पहले सूचना प्रसारण मंत्रालय ने की थी। अब सोसायटी और गवर्निंग कौंसिल का पुर्नगठन करते हुए इसमें भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, दूरदर्शन महानिदेशक मयंक अग्रवाल के अलावा अनेक फिल्मी हस्तियों को शामिल सदस्य के रुप में शामिल किया गया है, जिनमें अभिनेत्री कंगना राणावत,दिव्या दत्ता, फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, गीतकार प्रसून जोशी, गायक अनूप जलोटा, अभिनेता डैनी डोंगजप्पा जैसे नाम शामिल हैं। भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के स्वायत्तशासी संस्थान के रूप में काम करता है, जिसे एक सोसायटी के माध्यम से चलाया जाता है। इसी सोसायटी के सदस्यों से चयनित सदस्य ही शासी परिषद यानि गवर्निंग कौंसिल में चुने जाते हैं, इसमें संस्थान के सभी नीतिगत निर्णय लिए जाते हैं।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here