योगिराज में थम नहीं रहा कहर: दबंगों द्वारा दलितों की हत्या!

0
275

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश दबंगों द्वारा दलितों की हत्या और हमले की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला शाहजहांपुर जिले की है। जहां जमीन कब्जे को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने गोली मारकर एक दलित की हत्या कर दी।

manoj shrivastav

हमले में तीन महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी एस आनंद समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली। पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, अन्य की तलाश जारी है।घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निपुण अग्रवाल ने बताया कि जलालाबाद थाना क्षेत्र के कसारी गांव में पालेज की जमीन को लेकर दो समूहों में मंगलवार की शाम को विवाद हो गया था। स्थानीय लोगों ने मामले को किसी तरह समझा बुझाकर खत्म करा दिया। बुधवार सुबह एक समूह के लोगों ने दुर्गपाल नामक व्यक्ति के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिसमें दुर्गपाल (35) की मौत हो गई। हमले में उसके परिवार की लल्ली देवी, बबली, यादराम समेत चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Advertisment

पुलिस ने आरोपी देवेंद्र सिंह और अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी सोनू फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, फरार आरोपी की तलाश का जा रही है। पुलिस ने बताया कि दबंगों ने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की थी। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमें बनाई गई हैं। गांव में कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस पिकेट तैनात की गई है। मृतक के परिवार को मुआवजा राशि देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here