‘उत्तर प्रदेश महोत्सव 2020’: महोत्सव में गूंजे फिल्मी गाने और लोकगीत

0
531

लखनऊ। सृजन फाउंडेशन द्वारा कथा मैदान, आशियाना में चल रहे ‘उत्तर प्रदेश महोत्सव 2020’ के दसवें दिन बाराबंकी के बहार सुगम संगीत प्रभाग द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने लोकगीतों की छटा बिखेरी।
अंकित राज साहू ने गणेश वंदना प्रस्तुत करने के बाद कल्पना यादव ने हमरी अटरिया.., गीत गाया तो लोग आनन्दविभोर हो गये। निष्ठा शर्मा ने दिल चीज क्या है.., नैतिक मोनिका ने जरा सा झूम लू.., अजय मिश्रा ने चांद सी महबूबा.., दीपक अंजलि राज ने बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो.., अमन जावेद फारुकी ने इशारों इशारों मे.., शिल्पी ने बाबू जी धीरे चलना.., प्रीति प्रियदर्शी सुरेंद्र ने ओढ़नी ओढ़ के नाचूं.., ज्योति रावत ने ढपली वाले.., मोनिका श्रीवास्तव ने सैंया ले गए जिया, सुरभि सोनू ने जीता था जिसके लिए, सुरेंद्र कुमार ने तेरी मिट्टी मे, अनुष्का तिवारी ने जरा जरा महकता है, दीपक मोनिका ने मेरे महबूब मेरे सनम, शिवांगी श्रीवास्तव ने मुझको हुई ना खबर, हरमीत सिंह ने थोड़ा प्यार चाहिए, अंकित ज्योति ने आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे, सुरभि श्रीवास्तव ने तूने ओ रंगीले, अरुण विश्वकर्मा ने माई तेरी चुनर लहराय, अंकित शिवांगी ने ये रातें ये मौसम नदी का किनारा, अंकुर त्रिवेदी ने अब तेरे बिन जी लेंगे हम, नैतिक सिंह राजपूत ने खैके पान बनारस वाला, अंकित निष्ठा ने बाजीगर ओ बाजीगर, सुरभि दीपक ने पूछो जरा पूछो, मोनिका श्रीवास्तव ने काँटा लगा, अंकित राज साहू ने चैन मुझे अब आय ना, दीपक वर्मा ने लाई भी ना गई, निष्ठा शर्मा ने कभी शाम ढले.., गीत सुनाया पण्डाल तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एसआर ग्रुप के पवन सिं चैहान, विशिष्ट अतिथि मनकामेश्वर मन्दिर की महंत देव्या गिरी विशिष्ट अतिथि राजाजीपुरम के पार्षद शिवपाल साँवरिया, हिन्द नगर आशियाना के पार्षद सौरभ सिंह (मोनू) युवा नेता भाजपा हिमांशु रस्तोगी, सेमेश ग्रुप के संस्थापक मैनेजिंग डायरेक्टर मीतू रस्तोगी, वरिष्ठ समाजसेवी राघवेन्द्र अवस्थी मौजूद रहे।
संस्था अध्यक्ष डॉ0 अमित सक्सेना ने बताया कि कल 18 दिसंबर को सांय 4 से 6 उड़ान डांस एकेडमी द्वारा एवं 6 से 9 बहराइच की मेट्रो डांस एकेडमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
संस्था सचिव व डायरेक्टर स्नेहधरा वृद्धाश्रम अरुण प्रताप सिंह ने बताया सरकार द्वारा जारी आवश्यक गाइडलाइन का पूर्णतया पालन महोत्सव में किया जा रहा है। बिन मास्क एवम सैनिटाइजर के प्रवेश वर्जित है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here