हनुमान जी समुद्र लांघ कर लंका क्यों गए थे, कोई और क्यों नहीं। आइए इस बात का जवाब इस लेख के माध्यम से हम जानते हैं…..
समुद्र लांघ कर लंका जाने और सीता जी का पता लगाने की बात रामदल में उठी तो बाली पुत्र अंगद ने कहा मैं समुद्र लांघ कर लंका जा तो सकता हूं, रतन वापसी में शंका है। ऐसा अंगद नहीं क्यों कहा था। विश्व कथन को लेकर विद्वानों का मानना है कि अंगद को रावण के पुत्र अक्षय कुमार का भय था। अक्षय कुमार उसका वध करने में सक्षम था। अन्य राक्षसों से अंगद को कोई भी भय नहीं था।
Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।