भाजपा सांसद आवास का घेराव करने जा रहे 26 कांग्रेस कार्यकता हिरासत में

0
311

प्रयागराज। तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की फूलपुर से सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल का आवास घेराव करने जा रहे 26 कांग्रेस कार्यकर्तााओं को पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया। आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेत्तृत्व के आह्वान पर देशभर में भाजपा सांसद आवास का घेराव कर प्रदर्शन करने की घोषणा की गई थी । इसी क्रम में प्रयागराज में कांग्रेसने भी फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल के आवास को घेरने की योजना तैयार की लेकिन प्रदर्शन के पहले ही पुलिस को इसकी भनक लग गई थी। पुलिस ने म्योहाल चौराहा स्थित सांसद आवास को छावनी में तब्दील कर दिया।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकताओं ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सांसद आवास के करीब पहुँचकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा और नारेबाजी किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर हल्का बल प्रयोग कर हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया।
उन्होंने केन्द्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। भाजपा सरकार को अपनी किसान विरोधी सोच बदलकर अन्नदाता का सम्मान करना चाहिए। अपनी कड़ी मेहनत से देश का पेट भरने वाला किसान का जितना सम्मान किया उतना कम है लेकिन भाजपा सरकार किसानों की हालत दयनीय बनाकर रख दिया है। सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण ही खेती-बाड़ी आज घाटे का सौदा हो गयी।
कांग्रेस नेता संजय तिवारी और हसीब अहमद का कहना था की सरकार की गलत नीतियों के कारण देश का किसान परेशान है। धान की फसल भी लागत मूल्य से कम कीमत पर बेचने को किसान मजबूर है।

फैज़ाबाद से

किसान विरोधी बिल के खिलाफ कांग्रेस ने किया भाजपा सांसदों-विधायकों का घेराव

Advertisment

फैज़ाबाद सांसद के आवास पर जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव का प्रदर्शन

पुलिस ने बलप्रयोग करके कांग्रेसियों को जबरन हटाया

किसान विरोधी बिल वापस ले सरकार

सोनभद्र में पुलिस ने ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेसियों को रोका, वाराणसी में कई नेता नज़रबंद

इलाहाबाद, चंदौली में ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेसी नेता गिरफ्तार

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here