विपक्ष ना तो नेता विहीन है ना मुद्दा विहीन : भाजपा

0
244

रांची। भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विपक्ष को नेताविहीन करार दिए जाने पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि विपक्ष ना तो नेता विहीन है ना मुद्दा विहीन लेकिन देखने की दृष्टि होनी चाहिये।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने यहां कहा कि सवाल विपक्ष और पक्ष का नहीं बल्कि सवाल राज्य के सवा तीन करोड़ जनता का है। हेमंत सरकार के एक साल के कार्यकाल में राज्य विकास से कोसों दूर चला गया। गांव, गरीब, किसान, मजदूर, बेरोजगार सभी परेशान है। विपक्ष इनके ही सवाल को पूछता है। विपक्ष के सवाल का जवाब नहीं दीजिये लेकिन जनता के सवालों का जवाब तो श्री सोरेन को देना ही पड़ेगा।

श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धान क्रय के सवाल पर भागते फिर रहे हैं। इनके लोगों के पास किसानों की समस्या को लेकर संतोषजनक समाधान क्यों नहीं है। झारखंड सरकार के कुशासन के कारण आज प्रदेश के किसान अन्नदाता भाई त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। हेमंत सरकार चुनाव में किसानों से किए हुए वादे से मुकर रही है। ऋण माफी का सवाल जनता का ही सवाल है।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here