योगी सरकार के मंत्री के भाई पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का मुकदमा!

0
217

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के आरोप में योगी सरकार में कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के भाई ललित अग्रवाल के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

manoj shrivastav

मंत्री के भाई और अन्य लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का फोटो लगाकर पूरे प्रदेश में स्वेदेशी ब्रांड के मोबाइल फोन की लॉन्चिंग के होर्डिंग्स लगाये थे। होर्डिंग्स पर फोटो और फोन को इस तरह दर्शाया गया कि ये फोन सरकार की योजना है और पूरी तरह से स्वदेशी है। लेकिन, आज तक यह फोन बाजार में आया ही नहीं। बताया जा रहा है कि पीएमओ की तरफ से गुपचुप जांच करवाई गई और फिर मुकदमा दर्ज किया गया।

Advertisment

इन ब्लॉक नामक मोबाइल की लॉन्चिंग में सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल और दूसरे मंत्री भी शामिल हुये थे। इस फोन को लॉन्च करने के बाद कंपनी की एडवरटाइजिंग का काम मंत्री के भाई ललित अग्रवाल को दे दिया गया। मंत्री के भाई ललित अग्रवाल ने यूपी-उत्तराखंड में करोड़ों रुपए की होर्डिंग्स लगाकर प्रचार किया। इन होर्डिंग्स पर पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ कई मंत्रियों की फोटो भी लगाई गई। होर्डिंग्स देखने से ऐसा प्रतीत होता जैसे मोबाइल को सरकार लांच कर रही है। कमाल तो यह कि लांचिंग और इतना पैसा प्रचार में लगाने के बाद भी अभी तक फोन बाज़ार में आया ही नहीं। आशंका जाहिर की गई कि इसके पीछे की मंशा इस फोन के पूरी तरह से स्वदेशी होने के नाम पर सरकार से सस्ती दर पर जमीन और दूसरी सहूलियते लेने की थी। इससे फोन बनाने वाली कम्पनी भी संदेह के घेरे में आ गई। कम्पनी के सीईओ दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी के फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल से पता चलता है कि वो यूपी के सुल्तानपुर ज़िले का रहने वाला एक सामान्य लड़का है। इसी जिले के रहने वाले विधायक देवमणि त्रिपाठी भी हैं।

देवमणि न सिर्फ फोन की लॉन्चिंग में शामिल हुए बल्कि दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी की तारीफ में ट्वीट्स भी किये। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने भी अपनी ट्वीटर से फोन के स्वदेशी होने का प्रचार प्रसार किया। अब जब इस मामले में शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंची तो आनन-फ़ानन मे गुपचुप तरीके से लखनऊ के हजरतगंज थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के भाई ललित अग्रवाल समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here