अयोध्याजी की तर्ज पर विकसित हो लक्ष्मणपुरी

0
248

लखनऊ। मार्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण की नगरी लक्ष्मणपुरी को अयोध्याजी की तरह ही वैश्विक नगरी की तरह विकसित करने की मांग स्थानीय संगठनों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शुक्रवार 1 जनवरी को की।

जे.सी.फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री राहुल वाल्मीकि ने अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर वीरवर लक्ष्मण की धनुष पकड़े आकर्षक प्रतिमा भेंट की। इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आग्रह किया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी को उसका खोया गौरव हासिल करवाएं। इसके लिए मार्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण की नगरी लक्ष्मणपुरी को, अयोध्या की तरह ही वैश्विक नगरी के रूप में विकसित किया जाए। वीरवर लक्ष्मण के लखनऊ से जुड़े कई ऐतिहासिक और पुरातात्विक साक्ष्य हैं। ऐसे में यहां के आध्यात्मिक स्थलों के साथ-साथ वीरवर लक्ष्मण महोत्सव की भी शुरुआत की जाए। जिसमें हिन्दुस्तानी कलाओं और ग्रामीण खेलों की समस्त विधाओं को शामिल किया जाए।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here