ग्रहों के राजा सूर्य कल करेंगे मकर राशि में प्रवेश

1
544

मकर संक्रांति 14 जनवरी को

मधुर मोहन तिवारी,लखनऊ। इस बार पूरे देश मे 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जायेगी। सीतापुर रोड स्थित हाथी बाबा मन्दिर के ज्योतिषाचार्य आनंद दुबे ने बताया कि मकर संक्रांति में सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में आते हैं। इस दिन स्नान, दान-पुण्य के कार्य किए जाते हैं। इसी दिन पोंगल, बिहू और उत्तरायण पर्व भी मनाया जाएगा।

Advertisment

सूर्य का मकर में प्रवेश

ग्रहों के राजा सूर्य का मकर राशि में आगमन गुरुवार 14 जनवरी को सुबह 8 बजकर 14 मिनट पर हो रहा है। शास्त्रों का मत है कि संक्रांति के 6 घंटे 24 मिनट पहले से पुण्य काल का आरंभ हो जात है। इसलिए इस वर्ष ब्रह्म मुहूर्त से संक्रांति का स्नान दान पुण्य किया जा सकेगा।

14 जनवरी दोपहर 2 बजकर 03 मिनट तक का समय संक्रांति से संबंधित धार्मिक कार्यों के लिए उत्तम रहेगा। वैसे तो सूर्योदय से पूरे दिन पुण्यकाल रहेगा ।

आनंद दुबे ने बताया कि इस दिन से खरमास समाप्त हो जाएगा। लेकिन मकर संक्रांति के 3 दिन बाद ही गुरु अस्त हो जायेंगे। गुरु तारा अस्त होने से एक माह (14 फरवरी) तक मांगलिक कार्य नही होंगे।

नाका मे होगा खिचड़ी भोज 14 को

श्री परशुराम इंटरनेशनल उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को नाका चौराहा स्थित हनुमान मन्दिर में सुबह 11:00 बजे से खिचड़ी भोज का आयोजन किया जायेगा।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here