चीन: उइगर मुस्लिम का नरसंहार

0
357

वाशिंगटन। अमेरिका के निर्वतमान विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने चीन पर उइगरों और वहां के मुख्य मुस्लिम समुदाय का दमन कर नरसंहार करने का आरोप लगाया।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक भावी विदेश मंत्री के लिए निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन के पंसदीदा एंटोनी ब्लिंकेन ने भी इससे सहमत जतायी है।
राइट्स ग्रुप्स ने भी चीन पर आरोप लगाया है कि पिछले कुछ वर्षों में चीन ने ‘री-एजुकेशन कैंप” के रूप में उइगरों को हिरासत में लिया है।

उइगरों के खिलाफ नरसंहार हुआ
रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन उइगरों को जबरन मजदूरी करने के लिए इस्तेमाल कर रहा है। चीन के साथ तनाव अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के कार्यकाल की विशेषता रही है। महामारी कोरोना काल के दौरान दोनों देशों के बीच टकराव से व्यापार नीतियों पर असर पड़ा है और उइगरों के खिलाफ नरसंहार हुआ है।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here