माँ मैं तुम जैसा बनना चाहती हूँ”

0
428
माँ मैं तुम जैसा बनना चाहती हूँ✨

माँ मैं तुम जैसा बनना चाहती हूँ,
कितना कुछ सीखा तुमसे,
कुछ और सीखना चाहती हूँ,
हर दिन कुछ नया करना,
तुमसे ही तो सीखा मैंने,
सुख-दुख मैं तटस्थ रहकर ,
धीरज के साथ जीना,
तुमसे ही तो सीखा मैंने,
असफलताओं को सफलता का आधार बनाकर जीना,
तुमसे ही तो सीखा मैंने,
अपने हाँथों से बनाए व्यंजनों में रस भरना,
तुमसे ही तो सीखा मैंने,
एक अच्छी सुता, संगिनी, माॅं बनना है कैसे,
तुमसे ही तो सीखा मैंने,
कुटुम्ब जोड़, रिश्तों को सहेजना,
तुमसे ही तो सीखा मैंने,
सबकी खुशियों में खुश होना,
तुमसे ही तो सीखा मैंने,
हर बंदे मे रब मिलता है,
ये भी तुमसे ही तो सीखा मैंने,
जिंदगी की किताब को नवरंगों से भरना,
तुमसे ही तो सीखा मैंने,
हर पूर्ण विराम के उपरान्त आगे बढ़ना,
तुमसे ही तो सीखा मैंने,
कितना कुछ सीखा तुमसे,
कुछ और सीखना चाहती हूँ,
माँ में तुम जैसी बनना चाहती हूँ।

डॉ• ऋतु नागर
स्वरचित

Advertisment

ऋण से मुक्ति का तांत्रिक उपाय

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here