लखनऊ। सनातन महासभा की ओर से पौष पूर्णिमा पर हरिद्वार की तर्ज पर मंगलाचरण, स्वस्तिवाचन, शंखनाद, पुष्पांजलि के साथ पांच विशेष पात्रो से 79वी आदि गंगा मां गोमती महाआरती का आयोजन गुरुवार को झूलेलाल वाटिका गोमती तट पर किया गया।
वाराणसी के पूज्य श्री ओमा जी महाराज व श्री आनंद नारायण जी महाराज के सानिध्य में हुई आरती में अध्यक्ष डॉ0 प्रवीण ने बताया कि महाआरती के बाद घाट पर जगमगाते 501 दीपो से सभी भक्तों को नशा व अपराध मुक्त भारत बनाने का संकल्प कराया गया। बाद में भक्तों ने संकल्पित दीपो का जल प्रवाह करके दीपदान किया। इस अवसर पर पूज्य श्री ओमा जी महाराज ने कहा कि गोमती नदी की स्वच्छता को लेकर एन0जी0टी0 के नियमो का पालन किया जाये। नदी से दोनो ओर 100 मीटर का अवैध कब्जा हटाया जाये, नही तो बाकी बची नदी का जल स्तर और गिरकर नदी का जल समाप्त कर देगा।
इस अवसर पर घाट पर घंटे घड़ियाल के साथ दीपो से जगमगा रहा था। महाआरती में प्रभारी एल0पी0 यादव, विकास मिश्र, अमित श्रीवास्तव, कमल कपूर, प्रदीप पांडेय, पवन यादव, कोमल, एस0 पी0 त्रिपाठी, नौशाद आदि उपस्तिथ रहे।
वाराणसी के पूज्य श्री ओमा जी महाराज व श्री आनंद नारायण जी महाराज के सानिध्य में हुई आरती में अध्यक्ष डॉ0 प्रवीण ने बताया कि महाआरती के बाद घाट पर जगमगाते 501 दीपो से सभी भक्तों को नशा व अपराध मुक्त भारत बनाने का संकल्प कराया गया। बाद में भक्तों ने संकल्पित दीपो का जल प्रवाह करके दीपदान किया। इस अवसर पर पूज्य श्री ओमा जी महाराज ने कहा कि गोमती नदी की स्वच्छता को लेकर एन0जी0टी0 के नियमो का पालन किया जाये। नदी से दोनो ओर 100 मीटर का अवैध कब्जा हटाया जाये, नही तो बाकी बची नदी का जल स्तर और गिरकर नदी का जल समाप्त कर देगा।
इस अवसर पर घाट पर घंटे घड़ियाल के साथ दीपो से जगमगा रहा था। महाआरती में प्रभारी एल0पी0 यादव, विकास मिश्र, अमित श्रीवास्तव, कमल कपूर, प्रदीप पांडेय, पवन यादव, कोमल, एस0 पी0 त्रिपाठी, नौशाद आदि उपस्तिथ रहे।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।