300 करोड़ रुपये की 3-डी रामायण

0
1397

मुंबई। कहते हैं सत्ता में बड़ा बल होता है। शासक चाहे तो रामराज ले आए और चाहे तो व्यवस्था को अधर्म के रसातल पर ले जाए। हिंदू धर्म संस्कृति पर लगातार प्रहार करने वाला बॉलीवुड भी देश में राज कर रही भारतीय जनता पार्टी की सत्ता को अब स्वीकार करने लगा है। हिंदू शक्ति का उन्हें भी अब बोध हो गया है। अब तक यह बॉलीवुड जोकि जोधा अकबर जैसी फिल्मों को बनाकर इतिहास को परोसने का और उसे तोड़ने मरोड़ने का अपना जन्मसिद्ध अधिकार मान बैठा था, अब वह भी व्यवस्था के प्रभाव को स्वीकार करने को बाध्य हो गया है। अभी तक देश में जितनी भी धार्मिक फिल्में बनी, वह बेहद ही लो बजट की फिल्में थी।

अब बॉलीवुड में भगवान राम को लेकर एक फिल्म का निर्माण किया जाने वाला है, जोकि भव्य भी होगी और 3D भी। हालांकि बॉलीवुड में आज भी एक लॉबी ऐसी है, जो आज भी सो कॉल्ड सेक्यूलरिज्म को लेकर बयानबाजी और हरकतें करने से बाज नहीं आ रही है। बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फिल्म रामायण में राम-सीता की जोड़ी में नजर आ सकती है।

Advertisment

बॉलीवुड में चर्चा है कि फिल्मकार मधु मेंटाना ‘रामायण’ पर भव्य फिल्म बनाने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि मधु मेंटाना ने ‘रामायण’ पर 300 करोड़ रुपये की फिल्म बनाने का फैसला किया है। हालांकि उनका तरीका सबसे अलग होने वाला है क्योंकि वह 3डी रामायण बनाने वाले हैं। चर्चा है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यदि सबकुछ सही रहा तो इन दोनों कलाकारों को दर्शक जल्द ही राम-सीता के किरदार में देखेंगे।

मधु मेंटाना ने कुछ रिसर्च स्कॉलर्स को ‘रामायण’ पर रिसर्च करने का काम दिया है, जो फिल्म की स्क्रिप्ट बनाने में मदद करेंगे। मधु मेंटाना ‘रामायण’ को दो भागों में रिलीज करने की सोच रहे हैं। यह बहुत बड़ा महाकाव्य है, जिसे एक फिल्म में समेटना आसान नहीं है, जिस कारण मधु ने दो भागों में रामायण की कहानी को पर्दे पर पेश करने का फैसला किया है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here