नागेश्वर महादेव मंदिर में हुई ‘‘हिंसा-अहिंसा’’ पर चिंतन गोष्ठी

0
223

प्रेम अहिंसा का आधार है- ओमा जी महाराज
लखनऊ। सनातन महासभा की ओर से गांधीजी की पुण्य तिथि पर ‘‘हिंसा-अहिंसा’’ पर चिंतन गोष्ठी का आयोजन शनिवार को बालू अड्डा स्थित श्री नागेश्वर महादेव मंदिर परिसर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता पूज्य श्री ओमा जी महाराज ने कहा कि बापू जी ने इस राष्ट्र को अहिंसा का संदेश दिया नही तो आज आतंकवाद का ही बोल बाला होता।।
उन्होंने कहा कि गांधी जी की अहिंसा का पाठ श्रीराम जी के व्यक्तित्व का आधार है। प्रेम अहिंसा का आधार है। गोष्ठी के संयोजक डा0 प्रवीण ने कहा कि आज तो बिना गांधी जी के कोई कार्य नही होगा। कारण सुबह से शाम तक हम गांधी जी के बिना कोई कार्य नही होता। बाद में सभी को नशा व अपराध मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया।
इसके अलावा डॉ0 प्रभाकर शुक्ल, शिवबरन शुक्ल, अम्बरीष रॉय, एल0 पी0 यादव, अमित श्रीवास्तव, डॉ0 शमित, अर्चना दिक्सित, एस0पी0 त्रिपाठी, नौशाद ने भी अपने विचार रखे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here